बिजली और वन विभाग के उदासीनता के कारण एक साथ पांच हाथी की मौत, डीसी हुए गंभीर
जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने मुसाबनी में 5 हाथियों के मौत मामले में घटनास्थल का किया दौरा
वन व विद्युत विभागीय पदाधिकारी को ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो, वन्य जीवों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के दिये निर्देश
पूर्वी सिंहभूम घाटशिला अनुमंडल के मुसाबनी वन क्षेत्र के सुरदा पंचायत अंतर्गत गांव के पोटाश जंगल में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के 33 केवी पावर लाइंस के चपेट में आने से पांच जंगली हाथियों की मौके पर ही मौत हो गयी । एक साथ पांच हाथियों की मौत ने जिला प्रशासन के होश उड़ा दिये है । हाथियों की मौत पर जिला के उपायुक्त , विधायक , डीएफओ, रेंजर , एसडीओ समेत प्रशासनिक पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा ले रहे है । वही जहां हाथियों की मौत हुई है वही अन्य हाथियों का जमावड़ा भी लगा है । हाथियों के झुड़ मे कुल 9 हाथी थे , जिसमे पांच की मौत हो गयी है । अभी भी चार हाथी वही जमे है , जिससे गांव वाले डरे और सहमे है । स्थिति इतनी भयावह है कि गांव के लोग पक्के मकान के छत पर शरण ले रखे है ।
वन विभाग की QRT टीम विभिन्न दलों मे बटकर हाथियों पर नजर बनाये रखे है ।
वही जिला के उपायुक्त ने कहा कि इस घटना की जांच की जायेगी , जांच के लिये एक टीम का गठन किया गया है । साथ ही विद्युत विभाग को यह भी निर्देश दिये जायेंगे कि 440 वोल्ट के तार , 11 हजार और 33 हजार वोल्ट के तार व पोल की क्या स्थिति है । विधायक ने भी जांच कर बिजली तार को दुरुस्त करने की बात कही है साथ ही बचे हुए हाथी को कैसे सुरक्षित बाहर निकाला जाये इस पर वन विभाग को कहा है । अभी भी मृत हाथियों का शव जंगल मे ही पड़ा है ,
– मंजूनाथ भजंत्री
जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने मुसाबनी में 5 हाथियों के मौत मामले में घटनास्थल का किया दौरा
वन व विद्युत विभागीय पदाधिकारी को ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो, वन्य जीवों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के दिये निर्देश
पूर्वी सिंहभूम जिले के मुसाबनी वन क्षेत्र के बेनाशोल उपरबांधा पोटास जंगल में 33 हजार वोल्ट की चपेट में आने से 5 हाथियों की मौत मामले में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस हादसे की विस्तृत जांच की जाए।
जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा वन व विद्युत विभाग के पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि भविष्य में ऐसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना की पुनरावृति न हो इसके लिए जंगलों में बिजली के तारों को निर्धारित सुरक्षा मानकों के तहत लगाया जाए। बिजली विभाग के पदाधिकारियों को जल्द तय समय सीमा में इस कार्य का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि 4 हाथी के नजदीक के क्षेत्र में होने की सूचना प्राप्त है। उन्हे भी नियंत्रित करते हुए सकुशल सुरक्षित स्थल पर ले जाने का निर्देश वन विभाग के पदाधिकारी को दिया गया है।