बिरसानगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न शांति समिति के सदस्यों ने थाना प्रभारी का किया सम्मान
एसएसपी पूर्वी सिंहभूम के निर्देश पर बिरसानगर थाना परिसर में थाना प्रभारी विवेक कुमार माथुरी की अध्यक्षता में छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई छठ पूजा के दौरान शांति व्यवस्था के साथ-साथ यातायात व्यवस्था सुनियोजित तरीके से किस तरह हो इस पर सभी लोगों ने अपनी-अपने राय को रखा
संध्या अर्ध व सुबह में व्रत धारी को कोई परेशानी ना हो इस पर भी विचार विमर्श किया गया और शांति समिति के सदस्यों से सहयोग किया अपील भी थाना प्रभारी विवेक कुमार माथुरी ने की है
थाना प्रभारी बिरसानगर विवेक कुमार माथूरी ने बिरसानगर शांति समिति और आमजन से निवेदन की है
कल दिनांक 17/11/2023 को सुबह 6:30 बजे हूरलूंग नदी धाट पर उपस्थित होकर प्रत्येक वर्ष की भांति लोक आस्था के इस पर्व में नदी घाट की साफ सफाई में अपनी माहिती भूमिका निभाकर पुण्य का भागीदार बने उन्होंने कहा कि
इस वर्ष भी आप सबो से सहयोग की अपेक्षा है साथ ही साथ यह भी अपील की है कि हर वर्ष आप लोग यातायात व्यवस्था मे सहयोग करते आ रहे है तो इस वर्ष भी आपसे सहयोग की अपेक्षा है ताकी सुचारू रूप से छठ व्रतीयो को आवागमन मे सुविधा हो।
बैठक के दौरान दुर्गा पूजा दीपावली पर्व शांति बीतने पर राष्ट्र संवाद के संपादक देवानंद सिंह के नेतृत्व में शांति समिति के सदस्यों ने थाना प्रभारी का भव्य अभिनंदन किया
बैठक में केंद्रीय शांति समिति से प्रमोद तिवारी भाजपा नेता श्री राम जी फादर टुली मैं भी अपने-अपने विचार को रखा