भगवानपुर , बेगूसराय :भगवानपुर थाना क्षेत्र के पॉस्को एक्ट के आरोपित मखबा निवासी ओम प्रकाश उर्फ महलू महतों के पुत्र अजीत कुमार के घर अपर थानाध्यक्ष विधि व्यव्स्था सुनील कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंच कर कुर्की जप्ती की करवाई की इस संबंध में सुनील कुमार सिंह ने बताया कि अजीत कुमार के विरुद्ध भगवानपुर थाना में 231/ 023 दर्ज था न्यायलय के आदेश पर कुर्की की करवाई की गई है इस कुर्की की करवाई में पीएस आई शोभा कुमारी , ए एस आई अमित कुमार आदि उपस्थित थे ।