आईएमडी भुवनेश्वर के वरिष्ठ वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने कहा कि 16 नवंबर को आंध्र प्रदेश तट के पास पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर गहरे दबाव में तब्दील हो जाएगा।’
मौसम विभाग ने कहा कि अंडमन सागर के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र गहरे दबाव में बदल सकता है। जिससे 16 नवंबर (गुरुवार) को ओडिशा के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में कहा, ‘बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनन के बाद ओडिशा के तटीय इलाकों में 45-65 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।’
ओडिशा में बारिश का अलर्ट
आईएमडी भुवनेश्वर के वरिष्ठ वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने कहा कि दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे सटे अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र 15 नवंबर को पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक दबाव में तब्दील होने की संभावना है। उन्होंने कहा, ‘इसके बाद यह उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा। 16 नवंबर को आंध्र प्रदेश तट के पास पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर गहरे दबाव में तब्दील हो जाएगा।’
वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने कहा कि यह आगे उत्तर-उत्तरपूर्व दिशा में ओडिशा तट से सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ेगा। इस प्रणाली के कारण ओडिशा के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।