बागबेड़ा गणेश मैदान में 16 व 17 को लौकी और सूप का निःशुल्क वितरण
जमशेदपुर। अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के बागबेड़ा थाना क्षेत्रीय कमिटी द्धारा छठ पर्व पर 16 नवंबर गुरूवार को लौकी वितरण एवं 17 नवंबर शुक्रवार को सूप का निःशुल्क वितरण बागबेड़ा गणेश मैदान में किया जायेगा। इस कार्यक्रम कोे सफल बनाने के लिए बागबेड़ा क्षेत्रीय कमेटी अध्यक्ष संतोष गुप्ता की अध्यक्षता में मंगलवार को बागबेड़ा गणेश नगर कार्यालय में एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष राकेश साहू, कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार, वरीय उपाध्यक्ष शिवलोचन शाह महिला अध्यक्ष पूजा साहू मौजूद थे। मौके पर राकेश साहू ने बताया कि जिला एवं क्षेत्रीय कमेटी द्धारा कई छठ घाट की साफ-सफाई भी की जा रही हैं। बैठक को सफल बनाने में मुख्य रूप से क्षेत्रीय कमिटी महामंत्री उमेश कुमार साहू, रीता देवी सतदेव प्रसाद, नीतू साहू आदि मौजूद थे।