बागडेहरी व कुंडहित थाना में 4 को होगी शांति समीति की बैठक
बागडेहरी/जामताड़ा। कुंडहित थाना तथा बागडेहरी थाना में मूहर्रम को लेकर शांति समीति की बैठक 4 सितंबर बुधवार को आयोजित की जायेगी।उक्त बातों की जानकारी बागडेहरी थाना प्रभारी भास्कर झा तथा कुंडहित थाना प्रभारी महेंद्र प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से बताते हुये कहा कि इसके लिये तैयारी की जा रही है।कहा कि बैठक में बुद्धीजिवी,समाज में अच्छे विचार रखने वाले,समाजसेवी को आमंत्रीत किया जा रहा है।