श्री श्री मध्यांचल काली पूजा पंडाल का उद्घाटन संयुक्त रूप से पूर्व विधायक श्री अरविंद सिंह भाजपा नेता अभय सिंह जी ने किया
जमशेदपुर : टेल्को सेक्टर मार्केट में श्री श्री मध्यांचल काली पूजा का उद्घाटन श्री अरविंद सिंह जी के संग अभय सिंह जी ने किया।
मंच का संचालन भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी अमित सिंह ने किया धन्यवाद ज्ञापन सांसद के प्रतिनिधि श्री मुकेश राय ने किया दोनो अतिथियों से कबूतर और गुब्बारा उड़कर शांति का प्रतीक दिया भाजपा के जिला मंत्री पप्पू सिंह जी ने दोनों अतिथियों का पगड़ी पहनकर उनका अभिनंदन किया अरविंद सिंह जी ने कहा कि यह मां का शक्ति है की अभय सिंह दुर्गा पूजा में जेल से बाहर निकल आए उन्होंने कहा जमशेदपुर में ग्राउंडों की संख्या कम होते चले जा रहा है हमें अपनी संस्कृति को बचाए रखना है काली पूजा में हम लोग एक माला के तरह पिरोहकर रहना है समाज में आगे इस तरह आयोजन करते रहना है
साथ ही अभय सिंह जी को कॉलोनी वासियों ने उन्हे पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया अभय सिंह ने कहा हिंदुत्व मेरे लिए सबसे पहले है मां की कृपा यू ही बना रहे
आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कमिटी के अध्यक्ष पप्पू सिंह,संजय सिंह हितेषी,शेखर सिंह, कमाल अख्तर, भूषण दीक्षित,दिलीप पांडे,कल्याण,राजीव मिश्रा,देव भंडारी,रवि सिंह, सीनु राव,मुख्य रूप से उपस्थित थे
भविदय