अर्पण ने सुदूर ग्रामीणों के संग मनाई दीपावली
जमशेदपुर : शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था अर्पण द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बोड़ाम प्रखंड के ब्रजपुर गांव में दीपावली के पावन अवसर पर दिवाली एवं काली पूजा हेतु दीया-बाती, तेल, खोई, हाथी घोड़ा मिठाई, पूजन सामग्री एवं बच्चों के लिए नये गर्म कपड़े, पटाखे, मिठाईयां एवं कई प्रकार के सामानों के गिफ्ट पैकेट उपहार स्वरूप प्रदान करके खुशीयां बांटी।
इस नेक कार्य को सफल बनाने में संस्था के पप्पू राव, जुगुन पांडे,महेश मिश्रा, तरनप्रीत सिंह खनूजा,बिबाश मजुमदार, प्रिंस सिंह, विक्रम ठाकुर,मनीष सिंह, सरबजीत सिंह टोबी,सौरव चटर्जी,बिट्टू मिश्रा,सुमन गुप्ता,दीपक सिंह,विकाश गुप्ता, धीरज चौधरी, मोहन दास,शेखर मुखी,बिट्टू मुखी,मनोज मुखी,सुदेश मुखी, राजू कुमार, कन्हैया प्रशाद,सुभम , समर झा,राशपाल, रामा राव, सूरज चौबे, प्रसंजित, सूरज यादव,सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।