भाजमो युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अमित शर्मा एवं आईटी सेल प्रभारी शेषनाथ पाठक का भाजपा नेता रामबाबू तिवारी के बयान पर पलटवार
रामबाबू बन्ना फोबिया से ग्रसित हो चुके है. स्वयं को पंडित दीनदयाल उपाध्याय का वंशज बोलने वाले रामबाबु आज तुष्टीकरण की राजनिति करने वाले झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के चरणों में नतमस्तक है.
भाजपा नेता रामबाबु तिवारी के बयान पर पलटवार करते हुए भाजमो युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अमित शर्मा एवं आईटी सेल प्रभारी शेषनाथ पाठक ने संयुक्त प्रेस वक्तव्य जारी कर कहा की तथाकथित भाजपा नेता रामबाबू तिवारी बन्ना फोबिया से ग्रसित हो चुके है उनका आचरण और व्यवहार से कांग्रेसी विचारधारा साफ झलक रही है. रामबाबु तिवारी सहित अन्य हड़पू गौत्र के कब्जा कुटुंब में शामिल नेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी सहित जनसंघ के नेताओं के विचारधारा के विपरित तुष्टीकरण की राजनिति करने वाले कांग्रेस पार्टी के नेता व झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के चरणों में नतमस्तक है. बार-बार स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के कार्यों का महिमामंडन करने वाले रामबाबु यह क्यों नहीं स्पष्ट कर पा रहे की आखिर किस किडनी के मरीज के इलाज के लिए वह मंत्री के कार्यालय गए थे. रामबाबू प्रमाणित करे की वह मरीज कौन है, क्या नाम है, कितने बार वह मरीज विधायक कार्यालय इलाज में मदद के लिए गया था. रामबाबू फर्जी आरोपो का सहारा लेकर अपनी घिनौने राजनीतिक षडयंत्र को पर्दा डालने का प्रयास कर रहे है. इन सभी बातो के इतर रामबाबु तिवारी का काला इतिहास को भी जमशेदपुर की जनता भलीभांति जानती है. हड़पू गौत्र के रामबाबू तिवारी का जमीन कब्जाने से लेकर शहर के
कुख्यात अपराधियों को संरक्षण देने के लिए विशेष तौर पर महारत हासिल है. निश्चित ही पूर्वी विधानसभा में एक बड़े राजनीतिक बदलाव होने के बाद रामबाबु तिवारी द्वारा मंत्री बन्ना गुप्ता का महिमामंडन कर उनके गुणों का बखान करना कोई आश्चर्य की बात नही है.
नेताद्व्य ने कहा की विधायक सरयू राय के कार्यों पर सवाल खड़ा करने वाले रामबाबु तिवारी को यह बताने की आवश्यकता नहीं है की जो जनहित के कार्य पीछले 25 वर्षो में नही हुए, विभिन्न संवेदनशील और प्रभावशाली पदों पर रहते हुए जिन कार्यों को पूर्व के विधायक अपने 25 वर्षों के कार्यकाल में कराने में पुरी तरह विफल साबित हुए वैसे एक दर्जन से अधिक कार्य निर्दलीय विधायक सरयू राय की दृढनिश्चय से आज संपन्न होते नजर आ रहे है. पेयजल और बिजली जैसे मौलिक आवश्यकताओं से पूर्वी की जनता को पिछले 25 वर्षों तक वंचित रहना पड़ा. विधायक सरयू राय के पूर्वी से विधायक निर्वाचित होने के बाद आज विभिन्न इलाको में जुसको की पानी और बिजली कनेक्शन के लिए सकारात्मक पहल हो चुकी है.
रामबाबु विकास विरोधी है जिन्हें पूर्वी विधानसभा के गैर कंपनी कमांड एरिया में गली- मोहल्ले में लगाए जा रहे सोलार लाइट नागवार गुजर रहा है. ये वही लोग जो कभी विधायक के कार्य का शिलापट्ट तोड़ते है तो कभी सूर्य मंदिर परिसर में बच्चों के विकास के लिए बने स्वीमिंग पुल के उपस्कर को क्षति पहुंचाते है. इनके काले-कारनामों को जमशेदपुर की जनता भलीभांति समझ चुकी है.