थाना प्रभारी पत्रकार पर उठाया हाथ,भाजपा नेत्री ने किया विरोध तो थाना प्रभारी एफआईआर करने का दिया धमकी
जामताड़ा एसपी ने लिया संज्ञान, उचित कार्रवाई का दिया आश्वासन
जामताड़ा: आज जामताड़ा जिला के बागडेहरी थाना से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया।जिससे पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।मालुम हो कि बागडेहरी थाना क्षेत्र के निजमानधारा का एक युवक का धनबाद जिला के निरसा क्षेत्र की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था।बताया जा रहा है दोनों शादी करने की नियत से भागकर लड़की लड़का के साथ लड़के के घर आ गयी।लड़की का उम्र 18 साल 10 महीना लगभग बताया जा रहा है।लड़की का पिता,साथ में कुछ लोग एवं एक एएसआई स्कॉर्पियो से बागडेहरी थाना पहूंच थे।इस मामला को सुलह करने के लिए भाजपा नेत्री सह समाजसेवी बीथिका झा को और राष्ट्र संवाद के पत्रकार बिहार-झारखंड पश्चिम बंगाल प्रभारी निजाम खान को बुलाया गया था। लड़की बिलख-बिलख कर रो रही थी।तभी पत्रकार निजाम खान लड़की से पूछा रो क्यों रहीं हों?लड़की पत्रकार को अपना बयान दे ही रही थी कि बागडेहरी थाना में थाना प्रभारी के रूप में पदास्थापित अरविंद कुमार सिंह ने पत्रकार पर मारने की नियत से हाथ उठाया और पत्रकार का मोबाइल भी वीवो एस-1 प्रो जप्त कर लिया।लगभग एक घंटा तक मोबाइल को जप्त कर रखा।जब भाजपा नेत्री सह समाजसेवी बीथिका झा ने इसका विरोध किया तो उसे भी थाना प्रभारी दबंगई रूप से धमकाने लगा।धमकी देने लगा इसके ऊपर भी एफआईआर लिखूंगा। थाना प्रभारी भाजपा नेत्री का मोबाइल भी छीनने का प्रयास किया।मामले को लेकर काफी संख्या में भाजपाइयों ने थाना के बाहर थाना प्रभारी के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया।लगभग दो घंटे से ज्यादा धरना प्रदर्शन किया गया। पत्रकार निजाम खान बताया कि लगभग 2-3 महीना पहले थाना प्रभारी के खिलाफ तथ्य के साथ खबर चलाया था। पत्रकार ने कहा थाना प्रभारी उसी का बदला लिया।मामले को लेकर पत्रकार ने कुंडहित पुलिस इंस्पेक्टर अनिल नायक के माध्यम से जामताड़ा पुलिस अधीक्षक अनीमेश नैथानी को ज्ञापन सौंपा है।ज्ञापन सौंपते समय पूर्व कृषि मंत्री सह नाला विधानसभा से भाजपा के कद्दावर व वरिष्ठ नेता सत्यानंद झा उर्फ़ बाटुल,भाजपा नेत्री सह समाजसेवी बीथिका झा भी पत्रकार के साथ मौजूद थे।पत्रकार ने पुलिस अधीक्षक पर उम्मीद जताते हुए मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है।वहीं लड़का और लड़की को निरसा पुलिस ले गई।गौरतलब है कि थाना प्रभारी के इस तरह के अनुचित व्यवहार से कई सवालिया निशान लगते दिखाई दे रहा है।क्या एक लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर इस तरह के मामले में बदले की भावना से मारने की नियत से हाथ उठाना कहा तक उचित है?एक महिला समाजसेवी के साथ ऐसा वर्ताव करना कहां तक उचित है?अगर थाना प्रभारी समाज के प्रति दायित्व रखने वालों पर इस तरह का वर्ताव करें तो आने वाले दिनों में समाजसेवीयों लोगों की समस्याओं को सुलझाने में मजबूरन पीछे हटेंगे।
थाना प्रभारी के योगदान के बाद से बागडेहरी पुलिस सवालों के घेरे में:जब से थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह बागडेहरी थाना में योगदान दिया तभी से बागडेहरी पुलिस पर एक के बाद एक लगातार सवाल खड़ा हो रहा है।बीते दिनों एक शिक्षक पर बागडेहरी पुलिस द्वारा डंडा चलाने का मामला सामने आया।यह भी मामला आता रहा है कि लोग अपनी जो व्यथा को लेकर थाना जाते हैं तो कुछ और मामला दर्ज हो जाता है।
क्या कहते हैं पूर्व कृषि मंत्री
पत्रकार समाज का आईना होता होता है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में माने जाते हैं।समाज के प्रति बहुत बड़े दायित्व रखते हैं।ऐसे में थाना प्रभारी का पत्रकार पर हाथ उठाना तानाशाही रवैए को दर्शाता है।यह थाना प्रभारी अवैध कारोबार में लिप्त है।जामताड़ा एसपी से मांग करता हूं इस तरह तानाशाही रवैया वाले थाना प्रभारी को अविलंब बर्खास्त करे।
सत्यानंद झा उर्फ़ बाटुल, पूर्व कृषि मंत्री सह नाला विधानसभा से भाजपा के कद्दावर नेता
क्या कहते हैं एसपी
मामले को संज्ञान में लिया गया है। कुंडहित इंस्पेक्टर को जांच कर रिपोर्ट मांगी गई है।दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
अनीमेष नैथानी,एसपी,जामताड़ा
राष्ट्र संवाद का निष्पक्ष बरकरार
अगर बागडेहरी थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह अपनी बात राष्ट्र संवाद पर रखना चाहते हैं तो रख सकते हैं। क्योंकि राष्ट्र संवाद का पहचान निर्भीक और निष्पक्ष के रूप में जाना जाता है।