सरायकेला-खरसावां:सप्ताहिक जनता मिलन में जिले के विभिन्न क्षेत्र से पहुंचे लोग, समस्याओं पर जाँचपरान्त समाधान सुनिश्चित करने के दिए गए निदेश
सरायकेला-खरसावां :समाहरणालय में आयोजित सप्ताहिक जनता मिलन कार्यक्रम में व्यक्तिगत एवं समाजिक समस्याओं के निराकरण हेतू जिले के विभिन्न क्षेत्र से दर्जनों लोग पहुँचे, जनता मिलन में आए लोगो से उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला नें क्रमवार मिलकर उनकी समस्याओं को सुना तथा समस्याओं पर जाँचपरान्त समाधान सुनिश्चित करने हेतू सम्बन्धित पदाधिकारियों को निदेशित किया। जनता दरबार में जन कल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित प्राप्त आवेदन का ऑन-द -स्पॉट निष्पदान किया गया।
आज जनता मिलन कार्यक्रम में मुख्य रूप से भूमि संबंधित मामले, आपसी बटवारा, गम्हरिया अंचल क्षेत्र अंतर्गत म्यूटेशन एवं भूमि चिन्हिकरण, आंगनबाड़ी सेविका चयन में अनियमितता, कुचाई एवं चांडिल क्षेत्र में पुस्तकालय संचालन हेतु भवन उपलब्ध कराने, पेंशन, राशन कार्ड में नाम जोड़ने समेत अन्य मामले से सम्बन्धित आवेदन प्राप्त हुए।