जनकल्याण की भावना लिए, चले हैं विकास के पथ पर जनता है साथ उनके , जो साथ खड़े हैं मरते दम तक :बाबूलाल मरांडी
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने सरकार बनते ही घोषणा की थी कि ये सरकार जनता, किसानों , मजदूरों, गरीबों, महिलाओं, आदिवासियों, सुशासन, विकास और जन कल्याणकारी योजनाओं के लिए समर्पित है। उन्होंने जो बोला वो करके दिखाया। नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हजारों जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिससे समाज में सभी वर्गों को लाभ मिल रहा है।
वहीं प्रदेश की हेमंत सरकार भी समर्पित है- भ्रष्टाचारियों के लिए, चोरी एवं सीनाजोरी के लिए, कुकर्मियों को संरक्षण देने के लिए, महिलाओं की बढ़ती असुविधा के लिए, बेरोजगारी और अशिक्षा के लिए, आदिवासियों की जमीन हड़पने के लिए, बदतर स्वास्थ्य के लिए और झारखंड के खराब हालत के लिए।
और जनता संकल्पित है-हेमंत सरकार को उखाड़ फेकने के लिए, भ्रष्टाचारियों को समाप्त करने के लिए, कुशासन के अंत के लिए, सुनहरे आज और बेहतर कल के लिए, भाजपा को जिताने के लिए और सुशासन लाने के लिए
मरांडी ने ईचागढ़ विधानसभा में संकल्प यात्रा की जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस, झामुमो, राजद सहित सभी विपक्षी दल दिनरात एक किए हुए हैं कि, 2024 में मोदी जी को प्रधानमंत्री बनने से रोकना है… लेकिन इन्हें नहीं पता कि जनता लुटेरों का साथ नहीं देती l
आदिवासियों का जमीन लूटने वाले शिबू सोरेन परिवार, चारा लूटने वाले लालू परिवार और देश लूटने वाले गांधी परिवार की चुनावों में जनता जमानत जब्त कराएगी l
आगामी चुनावी वर्ष में केंद्र के साथ झारखंड में भी आदरणीय प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के नेतृत्व में अपार बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनेगी l