जानें कोल्हान की सुर्खियों को
जिला प्रशासन, केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति और कीताडीह दुर्गा पूजा समिति के बीच वार्ता संपन्न
आदित्यपुर चोरी की घटना की पुनरावृत्ति
जमशेदपुर से भगत सिंह फैन्स क्लब के अगुवाई मे महाराष्ट्र स्थित हुजूर साहिब गुरुद्वारा नांदेड़ के लिए 150 लोगों का जत्था टाटानगर स्टेशन से बुधवार कों रवाना
रोल बॉल खेल की स्पर्धा का आयोजन 30 अक्टूबर से 2 नवंबर 2023 तक मडगांव के मनोहर पर्रिकर इंडोर स्टेडियम में होगी
-जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत बेली बोधन वाले घाट में विसर्जन के दौरान घटी घटना पर मुआवजे को लेकर जिला प्रशासन, केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति और कीताडीह दुर्गा पूजा समिति के बीच वार्ता संपन्न हुई जहां इस दौरान कमेटी वालों ने उपस्थित पदाधिकारी के समक्ष जिला प्रशासन की गलतियों को बताते हुए 10-10 लाख रुपये मृतक के परिवार वालों को मुआवजा देने की मांग की
कल देर शाम विसर्जन के दौरान बिष्टुपुर थाना अंतर्गत बेली बोधन वाले घाट में जुगसलाई नया बाजार पूजा कमेटी के प्रतिमा वाले वाहन के अनियंत्रित हो जाने से विसर्जन घाट पर मौजूद 5 से 6 लोग वाहन की चपेट में आ गए,जहाँ घटना में दो लोगों ने दम तोड़ दिया अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया वहीं तीन लोग जख्मी हो गए जिसमें एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है और दो फिलहाल खतरे से बाहर है,मृतकों में कीताडीह दुर्गा पूजा कमिटी के वीरेंद्र शर्मा और पश्चिमी मिदनापुर से ढाँकि बजाने आए ढाँकि टीम के एक सदस्य शामिल है इधर इस घटना ने पूरे शहर वासियों को झकझोर कर रख दिया, जहां घटना के दौरान जिला प्रशासन की तैयारी और उनकी कार्यशैली पर सवाल खड़ा होता नजर आ रहा है हालांकि इस घटना पर लगातार जिले के उपायुक्त नजर बना कर रखे हुए हैं घटना के दूसरे दिन कीताडीह दुर्गा पूजा पंडाल में धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी पीयूष कुमार सिन्हा ,केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति और कीताडीह दुर्गा पूजा समिति के लोगों के बीच मुआवजे को लेकर बैठक हुई जहां कमेटी द्वारा जिला प्रशासन की गलतियों को गिनाते हुए 10-10 लाख मृतकों के परिजनों को देने की मांग की गई साथ ही साथ एक नोडल ऑफिसर नियुक्त कर मृतकों और घायलों के परिवार वालों के साथ सामंजस्य बनाकर कार्य करें इस पर मांग की गई हालांकि धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया है कि जिला प्रशासन पूरी तरह से तत्पर है और हर संभव मदद पहुंचाया जाएगा फिलहाल मुआवजे की राशि पर किसी तरह की बात बन नहीं पाई
पीयूष सिन्हा एस डी ओ
बैठक में मौजूद भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष गुंजन यादव ने जिला प्रशासन और उनकी तैयारी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि पिछले 1 महीने से तैयारी कर रही थी घाट को चुस्त दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा था पर घाट की स्थिति जमीनी हकीकत को बयां कर रही है घाट पर ना एंबुलेंस की व्यवस्था घाट पर ना लाइट की व्यवस्था घाट पर ना क्रेन की व्यवस्था जिला प्रशासन के कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहा है उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन से मृतक के परिजनों को 10-10 लाख मुआवजा देने की मांग की गई है क्योंकि इसमें जिला प्रशासन की पूरी तरह से गलती है, उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में घटना घटी स्वास्थ्य मंत्री ने घटना का जायजा भी लिया पर मुआवजा की राशि को लेकर मौन धारण किए हुए हैं
गुंजन यादव ज़िला अध्यक्ष
हालांकि केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति द्वारा दो दिनों के अंदर मृतक के परिजनों को एक-एक लाख रुपये मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया है साथ ही जिला प्रशासन से मांग की गई है कि 10-10 लाख मुआवजा मृतक के परिजनों को मिले ताकि उनके परिवार वालों के समक्ष किसी तरह की आर्थिक संकट उत्पन्न ना हो
अध्यक्ष केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति
आदित्यपुर चोरी की घटना की पुनरावृत्ति
सरायकेला- खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया रेलवे स्टेशन के समीप विजय नगर में चोरों ने चार साल पूर्व हुए आरआईटी थाना क्षेत्र के एमआईजी- 79 में हुए चोरी की घटना की पुनरावृत्ति की है. आपको बता दें कि एमआईजी 79 में बेटी की शादी के लिए बनाकर रखे करीब 10- 15 लाख के गहने और नगदी सहित चोरों ने करीब 20 लाख रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया था. उक्त घटना का उद्भेदन आज तक आरआईटी पुलिस नहीं कर सकी है. इधर करीब चार साल बाद बीती रात चोरों ने आदित्यपुर थाना अंतर्गत विजय नगर निवासी गौतम चटर्जी नामक कारोबारी के घर 7- 8 लाख के जेवरात और 10.50 लाख रुपए नगदी की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. बता दें कि गौतम चटर्जी के पुत्र गोपीनाथ चटर्जी का पेंट का कारोबार है. और जनवरी में उसकी शादी तय हुई थी. दुर्गा पूजा को लेकर गौतम चटर्जी का पूरा परिवार पुरुलिया (पश्चिम बंगाल) अपने गांव गया था. इसकी जानकारी गौतम चटर्जी के किराएदारों ने दी. सूचना मिलते ही गौतम चटर्जी पहुंचे और घर के हालात देखकर उनके होश उड़ गए. बताया जा रहा है कि चोर घर का दरवाजा काट कर अंदर प्रवेश किया और अलमीरा तोड़कर उसमें रखे करीब सात से आठ लाख रुपए के जेवरात और बिजनेस के लिए ट्रंक में रखे करीब 10.50 लख रुपए नगद ले उड़े. तीन मंजिले मकान के ऊपरी दो तल पर किराएदार रहते हैं, जबकि गृहस्वामी निचले हिस्से में रहते हैं. हैरानी की बात यह है कि जिन अलमीरा और ट्रंक में नगदी एवं जेवरात रखे गए थे चोरों ने उसे ही तोड़ा है. बाकी के कमरों के अलमीरा को छुआ तक नहीं है. फिलहाल पुलिस को इसकी जानकारी दे दी गई है. संभावना जताई जा रही है कि किसी जानकार ने ही इस घटना को अंजाम दिया है. इस घटना ने पुलिस के सारे दावों की पोल खोल कर रख दी है.
– गौतम चटर्जी (पीड़ित)
– पुरन मुखी
जमशेदपुर से भगत सिंह फैन्स क्लब के अगुवाई मे महाराष्ट्र स्थित हुजूर साहिब गुरुद्वारा नांदेड़ के लिए 150 लोगों का जत्था टाटानगर स्टेशन से बुधवार कों रवाना
– जमशेदपुर से भगत सिंह फैन्स क्लब के अगुवाई मे महाराष्ट्र स्थित हुजूर साहिब गुरुद्वारा नांदेड़ के लिए 150 लोगों का जत्था टाटानगर स्टेशन से बुधवार कों रवाना हुए, सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के प्रधान समेत कईयों ने इनके सुखद यात्रा की कामना करते हुए इन्हे रवाना किया.
शहर के प्रखर समाजसेवी सह भाजपा नेता शिव शंकर सिंह के प्रयास से यह जत्था तीर्थ यात्रा के लिए रवाना हुई, बता दें सिख धर्म का यह एक पवित्र तीर्थ स्थल है जहाँ तमाम लोग अपनी मनोकामनायें लेकर पहउंचते हैं, तक़रीबन छह दिनों का यह टूर है, जहाँ हजूर साहिब नांदेड़ के दर्शन के उपरांत और भी गुरुद्वारो मे जत्था जाएगी, टाटानगर स्टेशन से बुधवार शाम कों यह जत्था रवाना हुई जहाँ सभी ने अरदास कर सभी के सुखद यात्रा की कामना की.
रोल बॉल खेल की स्पर्धा का आयोजन 30 अक्टूबर से 2 नवंबर 2023 तक मडगांव के मनोहर पर्रिकर इंडोर स्टेडियम में होगी
जमशेदपुर 37वी राष्ट्रीय खेल गोवा, 2023 का आयोजन दिनांक 25 अक्टूबर से 9 नवंबर 2023 तक गोवा में होने वाला है। इस राष्ट्रीय खेल में रोल बॉल खेल को पहली बार एक पदक स्पर्धा के रूप में शामिल किया गया हैं। रोल बॉल खेल की स्पर्धा का आयोजन दिनांक 30 अक्टूबर से 2 नवंबर 2023 तक मडगांव के मनोहर पर्रिकर इंडोर स्टेडियम में होगी। इसके लिए समस्त तैयारी गोवा सरकार एवं गोवा ओलंपिक संघ के द्वारा की गई है।इस राष्ट्रीय खेल में झारखंड राज्य के महिला एवं पुरुष दोनो वर्गो की टीमें हिस्सा लेने के लिए 25 अक्टूबर 2023 को रात के 12 बजे टाटानगर से रवाना होगी आज सभी खिलाड़ियों को जेआरडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में किट का वितरण किया गया । झारखंड रोल बॉल टीम कोच का कहना है कि इस बार हम लोग दम लगाकर खेलेंगे और गोल्ड जीतकर लेंगे हमारे खिलाड़ियों में पूरा जोश है और हम लोगों की प्रैक्टिस भी जबरदस्त हुई है।
: चंदेश्वर साहू कोच झारखंड टीम