घर में बैठी माँ की सेवा में ही माँ भगवती की सेवा है- काले
# काले ने महानवमी पर पूजा पंडालों में माथा टेका
महानवमी के शुभ अवसर पर झारखंड बीजेपी के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने
साकची बाजार कमेटी मिल्स एरिया साकची, श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा व काली पूजा समिति हरिजन बस्ती भालूबासा, श्री श्री दूर्गा पूजा समिति नामदा बस्ती काली मंदिर गोलमुरी, राज कमल क्लब श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति ट्यूब हरिजन बस्ती बर्मामाइंस, श्री लक्ष्मी नारायण शिव दूर्गा हनुमान मंदिर विकास समिति इस्प्लांट बस्ती बर्मामाइंस, वास्तु विहार मेनटेनेंस स्वावलंबी सहकारी समिति श्री श्री सार्वजनिक दूर्गा एवं काली पूजा कमेटी मोहरदा बारीडीह, श्री श्री नीलकंठ महादेव मंदिर समिति जोजोबेडा, श्री श्री सार्वजनिक पूजा समिति घोड़ाबांधा सहित अन्य कई पूजा पंडालों में जाकर पूजा अर्चना कर माथा टेककर सभी के लिए सुख शांति, समृद्धि एवं प्रगति की कामना की।
इस मौके पर श्री काले ने कहा कि मां, बहन और बेटी में देवी का वास होता है। इनके सम्मान के बिना कोई भी आगे नहीं बढ़ सकता। अगर ये खुश रहेंगी तो ही मां भगवती प्रसन्न होंगी और अपनी कृपा की वर्षा निरंतर हम सभी पर करती रहेंगी। मां दुर्गा की कृपा से भक्तों के समस्त दु:खों का नाश हो, हर घर-आँगन में सुख-समृद्धि, ऋद्धि-सिद्धि आये, सबका मंगल और कल्याण हो, यही कामना के साथ आप सभी को दूर्गा उत्सव की बधाई व शुभकामनाएं।