बहरागोड़ा ब्लॉकों के अस्पतालों में स्थायी डॉक्टर मौजूद हों-डॉ अजय
कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य और जमशेदपुर के पूर्व सांसद & आईपीएस डॉ अजय कुमार कल बहरागोड़ा में दुर्गा पूजा समारोह में लोगों से मिले.
बहरागोड़ा प्रखंडों के दौरे के दौरान निवासियों ने बहरागोड़ा के सरकारी अस्पतालों में स्थायी डॉक्टरों के नहीं होने का मुद्दा उठाया, इस पर डॉ अजय ने तत्काल सिविल सर्जन, पूर्वी सिंहभूम को एक पत्र लिखा और स्थायी डॉक्टर न होने की समस्या बताई.
डॉ. अजय ने अपने पत्र में कहा है कि डॉक्टर न होने की वजह से लोगों को स्वास्थ्य लाभ नहीं मिल पा रहा है। बुखार, महिला प्रसव समस्या, बच्चों के इलाज के लिए लोग निजी डॉक्टरों के पास पहुंच रहे हैं। जहां पर इलाज कराने में उनकी जेबें ढीली हो रही हैं। बहरागोड़ा के हर एक अस्पताल में कम से कम एक एम डी डॉक्टर, एक बाल रोग विशेषज्ञ और एक स्त्री रोग विशेषज्ञ की स्थायी नियुक्ति का अनुरोध किया। भवदीय, बब्लू झा