दुनिया में प्रभु श्री राम की रामलीला जैसी प्रेरक कोई कहानी नहीं- डॉ. अजय
कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य और जमशेदपुर के पूर्व सांसद,आईपीएस डॉ अजय कुमार ने कल साकची में श्री रामलीला उत्सव 101 वा वर्ष होने पर मुख्य अतिथि होने पर भाग लिया जहां उन्होंने कहा मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु श्री राम की कहानी-रामलीला से बढ़ कर कोई कहानी नहीं। श्री राम की कहानी हमें करुणा, मानवता, भाईचारा सिखाती है।
उन्होंने कहा कि वे प्रार्थना करते हैं कि प्रभु श्री राम अपने देश में बेरोजगारी, गरीबी, महंगाई जैसी सभी मुद्दे खत्म करने की राह दिखायें, देश में भाईचारा हो, शांति हो।
डॉ. अजय ने कहा कि जिस दिन लोग भगवान राम के बताये राह पर चलेंगे तो ये जीवन बहुत अच्छा लगने लगेगा और समस्या अपने आप खत्म हो जाएगी.