उप विकास आयुक्त अनिलसन लकड़ा की अध्यक्षता में आज तकनीकी विभागों की समीक्षा हेतु आहूत जिला समन्वय समिति की बैठक संपन्न
संचालित योजनाओं में अपेक्षित प्रगति लाएं, योजनाओं को ससमय पूर्ण करने एवं समाज के अंतिम पंक्ति तक के योग्य लाभुकों को लाभ प्रदान करें
आज दिनांक 19.10.2023 को समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा की अध्यक्षता में विभिन्न विकास योजनाओं से संबंधित तकनीकी एवं गैर तकनीकी विभाग की समीक्षा हेतु जिला समन्वय समिति की बैठक आहूत की गई।
बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पशुपालन, मत्स्य, भूमि संरक्षण, समाज कल्याण, जेएसएलपीएस, मनरेगा, पीएम आवास, कल्याण, राजस्व, वन सहित तकनीकी विभागों में ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, सिंचाई, लघु सिंचाई, भवन, पथ, विद्युत, पेयजल एवं स्वच्छता, ग्रामीण कार्य एवं एनआरईपी की समीक्षा किया गया।
*निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण हो; अनियमितता बरते जाने पर होगी कार्रवाई*
बैठक को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा ने पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो भी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है, उसको समय से पूर्ण करें एवं गुणवत्ता पूर्ण कार्य होने चाहिए। निर्माण कार्यों में अनियमितता बरते जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने इसके लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्माण कार्य स्थल का नियमित निरीक्षण करने एवं निरीक्षण प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। विभिन्न तकनीकी विभागों की समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त ने कई बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। विद्युत प्रमंडल को प्रतिवेदित विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन देने, एनआरईपी एवं लघु सिंचाई को लंबित डीसी विपत्रों के समायोजन के लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया।
*सड़क किनारे पोल लगाने से पूर्व पीडब्ल्यूडी से अनुमति लें विद्युत विभाग*
वहीं इसके अलावा बैठक में ईई पीडब्ल्यूडी ने उप विकास आयुक्त को बताया कि विद्युत विभाग के द्वारा सड़क किनारे विभाग से बिना पूर्व अनुमति के पोल लगा दिया जाता है, एवं उसे हटाने हेतु प्राक्कलन देकर राशि की मांग की जाती है। जबकि सड़क किनारे पोल लगाने के लिए विभाग से पूर्व अनुमति आवश्यक है। उपायुक्त ने इस हेतु संबंधित विभाग आपसी समन्वय के साथ नियमानुसार कार्य करने का निर्देश दिया गया।
*व्यक्तिगत रुचि लेकर कार्य करें अधिकारी*
बैठक में भू अर्जन से संबंधित विषयों पर पूर्व में दिए निर्देश के अनुपालन नहीं होने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित पदाधिकारी को व्यक्तिगत रुचि लेते हुए लंबित मामलों का निष्पादन का निर्देश दिया।
पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल जामताड़ा द्वारा क्रियान्वित योजनाओं का नियमित रूप से भौतिक रूप से जांच करने का निर्देश दिया गया, इसके साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी को योजना का समीक्षा के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
*मुख्यमंत्री पशुधन योजना का करें प्रचार प्रसार*
बैठक के दौरान कृषि, पशुपालन, मत्स्य, भूमि संरक्षण आदि की समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त ने जिला कृषि पदाधिकारी को बीज वितरण को लेकर प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया, साथ ही बिरसा हरित ग्राम योजना के लाभुकों को नियमानुसार प्राथमिकता देने का निर्देश दिया गया। मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप लाभुकों की स्वीकृति के लिए कल्याण, पशुपालन एवं गव्य विकास पदाधिकारी को नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने एवं लक्ष्य को प्राप्त करने का निर्देश दिया। इसके अलावा बताया गया कि डीपीएम जेएसएलपीएस सहित संबंधित पदाधिकारी एसएचजी समूह, सखी मंडल के लाभुकों की सूची उपलब्ध करा दिया गया है, इसका लाभ देने के लिए आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया। भूमि संरक्षण, लघु सिंचाई एवं अन्य विभागों द्वारा निर्मित तालाब एवं अमृत सरोवरों में मत्स्य जीरा डालने के लिए इसकी सूची देने एवं आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
*बाल विवाह रोकने के लिए पहल करें*
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को संचालित योजनाओं में अपेक्षित प्रगति के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। वहीं भवन विहिन आंगनवाड़ी केंद्रों हेतु नियमानुसार भूमि चिन्हित कर भूमि संबंधी प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु अपर समाहर्ता को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया। वहीं बाल विवाह के रोकथाम एवं इसके जड़ से उन्मूलन के लिए कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जो बच्चे स्कूल छोड़ रहे हैं वैसे बच्चों के अभिभावक एवं उनके परिवार को जागरूक करें।
*मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना का लाभ दें*
कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान उप विकास आयुक्त ने छात्रवृत्ति से संबंधित मामलों के निष्पादन करने एवं मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध सुयोग्य लाभुकों की सूची प्राप्त कर लाभ देने का निर्देश दिया, वहीं उन्होंने इस योजना का लाभ अधिकतम लोगों तक दिलाने के लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया।
*मनरेगा के अपूर्ण योजनाओं की शीघ्र पूर्ण करें*
मनरेगा योजना की समीक्षा करते हुए उप विकास आयुक्त ने सभी अपूर्ण मनरेगा योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार दें। वहीं आधार आधारित भुगतान में स्थिति को सुधारने का निर्देश दिया गया। बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना में फतेहपुर, जामताड़ा एवं नाला प्रखंड में संबंधित पदाधिकारी को प्रगति में सुधार लाने का निर्देश दिया गया। वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना अंतर्गत प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध खेल मैदान के लिए अंचल अधिकारी से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया। वहीं पीएम आवास के तहत द्वितीय किस्त के भुगतान हेतु निर्देश दिया गया। इसके अलावा बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर, आवास योजना के तहत लक्ष्य के विरुद्ध सुयोग्य लाभुकों के चयन कर स्वीकृति हेतु सूची कराने का निर्देश दिया गया। सभी कार्यालयों में वन विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए सरकारी परिसर में वृक्षारोपण का निर्देश दिया गया। इसके अलावा नव निर्मित होने वाले पुलिस लाइन में वृक्षारोपण हेतु नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
*जाति प्रमाण पत्र को ससमय निर्गत करें अधिकारी*
वहीं बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने जाति प्रमाण पत्र के ससमय निर्गमन के लिए सम्बंधित अंचल अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया। वहीं श्रम विभाग को श्रम कार्ड के लिए कैंप लगाने का निर्देश दिया गया, ताकि अधिक से अधिक संख्या में श्रम कार्ड को निर्गत किया जा सके।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री अजय कुमार तिर्की, जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण झा, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री दीपक राम,जिला खनन पदाधिकारी श्री दिलीप कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी श्री लव कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री उत्तम कुमार भगत के अलावा तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंता एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।