उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा शशि भूषण मेहरा की अध्यक्षता में आज सबकी योजना सबका विकास से सम्बन्धित समीक्षात्मक बैठक संपन्न
बैठक में योजना से जुड़े बिंदुओं पर समीक्षा कर उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को दिया आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश
आज दिनांक 16.10.2023 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में आज सबकी योजना सबका विकास से सम्बन्धित समीक्षात्मक बैठक आहूत किया गया।
*ग्राम सभा के माध्यम से योजनाओं का चयन करें; एक साल के लिए कार्य योजना बनाएं*
बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि
ग्राम स्वरोजगार परिकल्पना तथा स्वच्छता के संकल्प को सफल बनाने के लिए जिले के सभी पंचायतों मे सबकी योजना सबका विकास अभियान के तहत ग्रामीणों की सहभागिता से ग्राम सभा के माध्यम से योजनाओं का चयन करें। उपायुक्त ने ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करने व उनसे निरंतर संपर्क बनाये रखने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि एक साल का कार्ययोजना बनाते हुए कार्य करें। इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें। अन्य विभागों के कन्वर्जेंस का उपयोग करते हुए बेहतर कार्य करना है, योजना के तहत लोगों की भागीदारी को बढ़ाएं, किसानों को ट्रेनिंग कराएं, बेमौसम सब्जियों की खेती करवाएं ताकि किसानों की आय में वृद्धि हो सके। जहां जहां सोलर सिस्टम लगा है वैसे स्थलों पर जाकर प्रशिक्षण दें। छोटी छोटी चीजों पर ध्यान देने की जरूरत है। ग्रीन एनर्जी हेतु सभी विभाग आवश्यक पहल करें। इसके अलावा उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी से योजना को लेकर आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा,अपर सम्हार्ता श्री सुरेंद्र कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री विकास कुमार राय, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ मुंशी, जिला कृषि पदाधिकारी श्री लव कुमार, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी श्री राहुल प्रियदर्शी के अलावा अन्य संबंधित उपस्थित थे।