उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में न्यूनतम वर्षापात एवं अल्प फसल आच्छादन के फलस्वरूप सुखाड़ के आकलन हेतु ग्राउंड ट्रूथिंग (ground truthing) सर्वेक्षण हेतु आहूत बैठक संपन्न*
ग्राउंड ट्रूथिंग (ground truthing) सर्वेक्षण हेतु उपायुक्त 03 सदस्यीय समिति का किया गठन; 18 अक्टूबर तक प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का मिला निर्देश
आज दिनांक 16.10.2023 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में न्यूनतम वर्षापात एवं अल्प फसल आच्छादन के फलस्वरूप सुखाड़ के आकलन हेतु ग्राउंड ट्रूथिंग (ground truthing) सर्वेक्षण हेतु वर्चुअल माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी के साथ बैठक आयोजित किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि वर्ष 2023 में जामताड़ा जिला में न्यूनतम वर्षापात (1 जून से 31 अगस्त) के फलस्वरूप प्रखण्डों में खरीफ फसल की धान रोपनी / बुआई लक्ष्य से कम है एवं जिन क्षेत्रो में रोपनी / बुआई की गयी है, वहाँ भी अल्प वर्षापात के कारण फसल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। जिसमें दिनांक 31.08. 2023 तक कुल खरीफ फसल आच्छादन 21.64 प्रतिशत रहा जबकि सामान्यतः 31 अगस्त तक खरीफ फसल का आच्छादन लगभग 90 प्रतिशत रहता है।
उपायुक्त ने आगे निर्देश देते हुए कहा कि इसी आलोक में ड्राफ्ट मैनुअल (Drought Mannual) 2016 (संशोधित 2020 ) के अनुसार सुखाग्रस्त ट्रिगर 2 प्रखण्डों में रैंडम आधार पर 10 प्रतिशत ग्रामों का चयन कर जीपीएस लोकेशन सहित रंगीन फोटोग्राफ (संलग्न विहित प्रपत्र में) एवं उन ग्रामों के पाँच-पाँच स्थानों पर ग्राउंड ट्रूथिंग (Ground Truthing) सम्पन्न कराना है। उपायुक्त ने कहा कि जामताड़ा के सभी 6 प्रखंड ट्रिगर 2 प्रखंड की श्रेणी में हैं, जिसमे कुल 1175 राजस्व ग्राम है, जिसमें रैंडम आधार पर 10 प्रतिशत ग्राम अर्थात 118 ग्राम का चयन कर सर्वेक्षण कार्य को सम्पन्न करना है।
इस कार्य हेतु उन्होंने जिलान्तर्गत प्रखण्ड वार ग्राउंड ट्रूथिंग (Ground Truthing) सर्वेक्षण किया जाना है। जिसके लिए उन्होंने 03 सदस्यीय समिति का गठन किया है, जिसमें संबंधित प्रखण्ड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी शामिल किए गए हैं।
उपायुक्त ने सभी समिति के सदस्य को निदेश देते हुए कहा कि वे दिनांक 18.10. 2023 तक संलग्न विहित प्रपत्र में ग्राउंड ट्रूथिंग (Ground Truthing) सर्वेक्षण सम्पन्न कराते हुए जिला कृषि पदाधिकारी, जामताड़ा को प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगें। ताकि समेकित प्रतिवेदन आपदा प्रबंधन विभाग एवं कृषि विभाग को ससमय प्रतिवेदन भेजा जा सके।
इस मौके पर अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी श्री श्री लव कुमार, कार्यालय कर्मी श्री गणेश कुमार उपस्थित थे।