जिला दण्डाधिकारी-सह- उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री के आदेशानुसार 18 अक्टूबर को मनाया जा रहा हरा कार्ड चावल वितरण उत्सव दिवस
सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड एवं पंचायत के पदाधिकारी को भ्रमणशील रहते हुए पीडीएस दुकानों पर चावल वितरण उत्सव दिवस सफल बनाने का निर्देश
झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत हरा राशन कार्डधारियों को माह मार्च, 2023 के लिए चावल का वितरण किया जा रहा है। इसी को लेकर जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री के आदेशानुसार दिनांक 18.10.2023 को हरा कार्ड चावल वितरण उत्सव दिवस मनाया जा रहा । इस तिथि को पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी जन वितरण प्रणाली दुकानों में माह मार्च, 2023 के लिए पात्रता रखने वाले सभी हरा राशनकार्डधारियों को चावल का पैकेट उपलब्ध कराया जाएगा। इस दिन सभी जन वितरण प्रणाली दुकान निर्धारित अवधि के बाद भी खुले रहेंगे।
जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा सभी जिला स्तरीय, प्रखंड स्तरीय व पंचायत के पदाधिकारियों को भ्रमणशील रहते हुए पीडीएस दुकानों का निरीक्षण व चावल वितरण उत्सव दिवस के अनुश्रवण का निर्देश दिया गया है। जारी आदेश में उन्होंने कहा कि सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी / पणन पदाधिकारी अपने क्षेत्र के सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को आवश्यक निर्देश जारी करेंगे कि वे दिनांक 18.10.2023 को निर्धारित कार्यावधि के बाद भी दुकान खुला रखेंगे।
संबंधित हरा राशनकार्डधारियों को सूचित किया जाता है कि वे दिनांक 18.10.2023 को अपने संबंधित जन वितरण प्रणाली दुकान में जाकर माह मार्च, 2023 का चावल का पैकेट निःशुल्क प्राप्त करेंगे ।