उत्तम सिंह की रिपोर्ट
डंडारी: बेगूसराय :शनिवार को मध्य विद्यालय तेतरी में प्रधानाध्यापक फोकल शिक्षक एवं सभी शिक्षकगण के सफल निर्देशन में उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विशेष रूप से आवश्यक टिप्स दिए गए , बच्चों द्वारा संबंधित गतिविधि को प्रस्तुत की गई ।विद्यालय के प्रधान अध्यापक रघुवंश नारायण गौतम ने अपने उद्बोधन में कहा कि सुरक्षा की यह विशेष जानकारी जीवन बचाने में मिल का पत्थर साबित होगा , एवं शिक्षक फुलेना प्रसाद यादव भी बच्चों को इस दुर्घटना से बचने के लिए अनेकों टिप्स बताते दिखे ।उक्त गतिविधि में उपस्थित दीक्षा कुमारी, प्रियंका कुमारी,अदिति कुमारी , बिट्टू कुमार , एवं शिक्षक : मनीष कुमार , राकेश कुमार , इंदल कुमार चौधरी , नरेश कुमार , अशोक कुमार सिंह , मोहम्मद जुबेर , रणवीर कुमार , रविरंजन शर्मा एवं शिक्षिका : रिंकू कुमारी , रोशनी कुमारी ,सुमन कुमारी , कामिनी कौशल , आदि उपस्थित थे ।