WORLD CUP 2023: इंडिया को हार्दिक ने दिलाई दूसरी सफलता, पाकिस्तान के 84 रन पर 2 विकेट
अहमदाबाद. वल्र्ड कप वनड 2023 के लीग स्टेज का सबसे बड़ा मुकाबला भारत-पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारत ने टॉस जीत कर पहले बालिंग ली. जिसमें भारत ने पाकिस्तान के दो विकेट गिरा दिए, हार्दिक ने 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर इमाम उल हक को 36 के स्कोर पर पवेलियन रवाना कर दिया. पहला विकेट सिराज ने 8वें ओवर में लिया था.
सिराज ने ओपनर अब्दुल्लाह शफीक को एलबीडब्ल्यू आउट किया. इसके बाद हार्दिक ने 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर इमाम उल हक को केएल राहुल के हाथों कैच कराया. अगले ही ओवर में जडेजा की गेंद पर अंपायर ने रिजवान को एलबीडब्ल्यू आउट दिया पर रिजवान ने डीआरएस लिया, नतीजा उनके फेवर में आया. पाकिस्तान का स्कोर 16 ओवर के बाद दो विकेट पर 84 रन है. मोहम्मद रिजवान डीआरएस लेने के कारण आउट होने से बचे. 13वें ओवर की दूसरी बॉल रवींद्र जडेजा ने लेग स्टंप पर फुलर लेंथ फेंकी और बॉल सीधे रिजवान के पैड्स पर लगी. भारत ने अपील की और अंपायर ने रिजवान को एलबीडब्ल्यू करार दिया.
रिजवान ने डीआरएस ले लियाए रिप्ले में दिखा कि बॉल लेग स्टंप को मिस करते हुए जा रही थी. इस कारण रिजवान नॉटआउट रहे. 13वें ओवर की दूसरी बॉल हार्दिक पंड्या ने शॉर्ट पिच फेंकी, जिसपर इमाम-उल-हक ने चौका लगा दिया. अगली बॉल से पहले उन्होंने कुछ बोलते हुए ऑफ स्टंप के बाहर फुलर लेंथ फेंकी और इमाम कॉट बिहाइंड हो गए. विकेट लेने के बाद हार्दिक ने इमाम को सेंड ऑफ देते हुए बाहर जाने का इशारा किया. पाकिस्तान की ओर से इमाम-उल-हक व अब्दुल्लाह शफीक ओपनिंग करने उतरे. इमाम ने सिराज के एक ओवर में 3 चौके जड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई. इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने 5वां ओवर मेडन फेंका. इससे पहले रनआउट का मौका बना. रवींद्र जडेजा ने डायरेक्ट हिट मारीए लेकिन इमाम क्रीज में वापस आ चुके थे. भारत से शुभमन गिल ने प्लेइंग-11 में वापसी की है. उन्होंने ईशान किशन की जगह ली. शुभमन ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ भारत के शुरुआती 2 वल्र्ड कप मैच नहीं खेल सके थे. उन्हें टूर्नामेंट शुरू होने से पहले डेंगू हो गया था. जिससे रिकवर करने में उन्हें 8 से 10 दिन का समय लग गया. पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया.
भारत-
भारत की ओर से रोहित शर्मा कप्तान, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल विकेटकीपर, हार्दिक पंड्या उप कप्तान, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
पाकिस्तान-
बाबर आजम कप्तान, अब्दुल्लाह शफीक, इमाम-उल-हक, मोहम्मद रिजवान, विकेटकीपर, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ.