गढ़वा : जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांवों में दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस द्वारा छापामारी की गई, जिसमें मोखापी, पतीला, नैनाबार सहित अन्य गांवों का नाम शामिल है।
जहां उक्त सभी गांवों में छापामारी अभियान चलाकर लगभग 70 किलो जावा महुआ को विनष्ट किया गया। साथ ही शराब बनाने के सभी उपकरणों को भी नष्ट किया गया। थाना प्रभारी दीपक कुमार राणा ने कहा कि दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर अवैध शराब के विरुद्ध लगातार छापामारी अभियान चलाया जाता रहेगा। अवैध शराब निर्माण करने व बिक्री करने वाले सचेत हो जाएं, वरना उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाई भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना घटने के मुख्य कारण केवल शराब ही है।
उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा में हिंदुओं का आस्था रहता है। नवरात्र में शुद्धता का बहुत बड़ा महत्व है। यदि अवैध शराब निर्माता समय रहते नहीं सुधरे तो उनके लिए न्यायिक हिरासत ही मात्र एक जगह है।