MP: विंध्य में गरजे राहुल गांधी, बोले- बीजेपी की प्रयोगशाला में मरे हुए लोगों का इलाज किया जाता है
शहडोल. कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार 10 अक्टूबर को मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के दौरे पर रहे. यहां राहुल गांधी ने जन आक्रोश सभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर हमला बोला.
राहुल गांधी ने वरिष्ठ भाजपा नेता आडवाणी की एक किताब का जिक्र करते हुए कहा कि आडवाणी जी ने कहा था कि आरएसएस और बीजेपी का सच्चा कारखाना गुजरात में नहीं है, मगर मध्यप्रदेश में है. आडवाणी जी ने कहा था कि मध्यप्रदेश उनका कारखाना है तो मैंने सोचा कि चलो देखें. मैं आपको इसके दो तीन उदाहरण देना चाहता हूं. भाजपा पर तंज कसते हुए राहुल ने कहा कि बीजेपी की लेबोरेटरी में मरे हुए लोगों का इलाज किया जाता है और उनका पैसा चोरी कर लिया जाता है. देश के किसी भी प्रदेश में मरे हुए लोगों का इलाज नहीं किया जाता, लेकिन मध्यप्रदेश में मरे हुए लोगों का इलाज किया जाता है.
राहुल गांधी ने महाकाल घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि पूरे देश में महाकाल के पैसे चोरी नहीं किए जाते लेकिन मध्यप्रदेश में महाकाल से चोरी की जाती है. महाकाल लोक में घोटाला किया जाता है. बच्चों की किताबों, मिड डे मील का पैसा मध्यप्रदेश में चोरी किया जाता है. व्यापमं में एक करोड़ युवाओं का भविष्य बर्बाद किया जाता है. पटवारी बनने के लिए 15 लाख की रिश्वत ली जाती है. बीजेपी की लेबोरेटरी में हर रोज तीन किसान आत्महत्या कर रहे हैं. भाजपा पर हमलावर होते हुए राहुल ने कहा कि भाजपा के कारखाने में हर रोज महिलाओं से दुष्कर्म हो रहा है. बीजेपी की लेबोरेटरी में बीजेपी नेता आदिवासियों के ऊपर पेशाब करते हैं. जो जानवरों को भी नहीं खिलाया जाता वो यहां आदिवासियों को खिलाया जाता है.