कॉलेज की वो यादें जो भुलाया नहीं जा सकता है: विद्यार्थी
घाटशिला: आज घाटशिला कॉलेज घाटशिला में पी जी अंग्रेजी विभाग के सत्र 2021-23 के अतिंम दिन रहा लेकिन कॉलेज के दिनों की कुछ ऐसी बातें हैं जो भुलाए नहीं भूलती या यूं कहें कि हम उन बातों को कभी भूलना नहीं चाहते.
कई ऐसी छोटी छोटी यादें होती हैं जिन्हें हम ताउम्र संजोकर रखना चाहते हैं. ऐसी ही कुछ यादें हैं जिन्हें हमने पिरोने की कोशिश की है.कॉलेज को वो आखिरी दिन आखिर में वो दिन भी आ गया जिसके बारे में याद कर के आज भी आंखें नम हो जाती हैं. उस दिन सारे गिले- शिकवे किनारे रख कर एक बार गले लगने का सुख भुलाए नहीं भूलता.
इस वादे के साथ कि साल में एक बार जरूर मिलेंगे, कॉन्टैक्ट बनाए रखेंगे. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नरेश कुमार विद्यार्थियों अपने जीवन में आने वाले चुनौतियों से डटकर सामना करने के लिए प्रेरित किया इस मौके पर विभाग के तरन्नुम परवीन,सोनल पटनाया,सहित सभी विद्यार्थी उपस्थित थे