गढ़वा : बारिश कम होने से लोगों ने ली राहत की सांस
संवाददाता- विवेक चौबे
गढ़वा : जिले के कांडी प्रखंड में बुधवार को मौसम में बदलाव देखा गया। आज हल्की धूप भी निकली। बारिश कम होने से लोगों ने राहत की सांस ली। पंडी नदी के बाढ़ से हजारों एकड़ में धान, अरहर, तील व मूंगफली की फसल डूबी हुई थी।
जिसका जलस्तर आज हल्का कम हुआ है। बेलहथ गांव के किसान नागेश्वर राम, हेमेन्द्र राम, राम वृक्ष राम, जितेंद्र पासवान, घूरा पासवान, राणा पप्पू सिंह, बैजनाथ सिंह, रंजन सिंह, कृष्णा सिंह, साधु यादव, भीम यादव नारायण पुर के किसान राम स्वरूप मेहता, इंदल मेहता, शिव बचन चौधरी, कृष्णा चौधरी, फेकन चौधरी, भोला मेहता ने बताया कि बुधवार को बारिश कम मात्रा में हुई है। जिससे किसानों ने राहत की सांस ली। डूबी धान की फसल से जलस्तर घटना शुरू हुआ है। उम्मीद है की अगर रात में बारिश नहीं हुई तो कल खेत में धान का पौधा नजर आने लगेगा। उधर अधौरा गांव के सीतेश गुप्ता का कच्चा खपरैल मकान ध्वस्त हो गया।
साथ ही देवडीह गांव के टिकर टोला निवासी फुला कुंवर, रेणु देवी व पार्वती देवी का कच्चा घर वर्धा की पानी से क्षतिग्रस्त हो गया। घर में पानी भरने से घर का कच्चा दीवार भीग गया है, जो कभी भी ध्वस्त हो सकता है। उधर मिडिल स्कूल गोसांग के परिसर में वर्षा का पानी लबालब भरा हुआ है।स्कूल के बगल में एक आहर है, जिसका ओवरफ्लो पानी स्कूल में आकर भर रहा है। स्कूल परिसर में पानी भरे होने के कारण बच्चों व शिक्षकों को काफी परेशानी हो रही है।