सीबीआई एसीबी टीम ने सीसीएल सिरका कार्यालय से कार्यरत क्लर्क संदीप कुमार से 30000 रुपया घूस का बरामद किया
सीबीआई की टीम संदीप कुमार से कर रही है पूछताछ
मृतक की पत्नी को नौकरी दिलाने के नाम पर दिया गया था रिश्वत
रामगढ़ : रामगढ़ थाना क्षेत्र के सीसीएल सिरका परियोजना कार्यालय के बिल कक्ष में बुधवार को दोपहर 12:00 बजे केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) और एंटी करप्शन टीम ( एसीबी) ने छापामारी कर घुस के 30000 रुपए बाराबंदी के साथ पर्सनल विभाग के क्लर्क संदीप कुमार को गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार सिरका कोलियरी परियोजना में कार्यरत भुतपूर्व डम्फर ऑपरेटर स्व. राजु मुण्डा की आकस्मिक मृत्यू दिनांक 15.07.2023 को हो गई थी। स्व. राजु मुण्डा के मृत्यु के बाद अनुकम्पा के आधार पर नौकरी पानें हेतू
उसकी पत्नी लत्ता देवी ने सिरका परियोजना में आवेदन दिया था। आवेदन देनें के बाद परियोजना पदाधिकारी, सिरका कोलियरी नें आवेदन को सिरका कोलियरी में कार्यरत क्लर्क ग्रेड 2 संदीप कुमार के पास भेज दिया
संदीप कुमार ने नौकरी दिलाने के लिए 30000 रुपय की मांग की थी । इसे लेकर सीबीआई, एसीबी, कार्यालय में घूस माँगे जानें की शिकायत को ले एक आवेदन दिया जिसके सत्यापन के बाद आज संदीप कुमार से 30,000 हजार रुपया घूस के बरामद किया। सीबीआई की जांच अभी चल रही है