राहुल गांधी ने मां को उपहार में दिया नूरी, सोनिया बोली- बहुत प्यारी है
नई दिल्ली : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को विश्व पशु दिवस के मौके पर एक नए सदस्य को घर लाए. इसका एक वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया. उसका नाम नूरी है और यह उनकी मां सोनिया गांधी के लिए उपहार है. राहुल इसे गोवा से लाए हैं. राहुल गांधी ने अपने यूट्यूब चैनल से शेयर किए वीडियो में गोवा यात्रा के बारे में बताया है.
गोवा में वे एक परिवार से मिले. उस परिवार ने उन्हें नूरी भेंट में दी. गोवा से लौटने के बाद राहुल गांधी उसे नई दिल्ली स्थित मां सोनिया गांधी के घर ले गए और मां सोनिया को उपहार देकर अचरज में डाल दिया. बता दें कि गोवा से लौटने के बाद राहुल गांधी ने एयरपोर्ट से अपने घर तक की सवारी मेट्रो से की. राहुल गांधी अगस्त में गोवा गए थे. यहां वे कुत्ते पालने वाले दंपत्ति शरवानी पित्रे के घर गए थे.
जहां उन्हें यह कुत्ता मां सोनिया के लिए भेंट में मिला. राहुल गांधी ने बताया कि नूरी 2-3 घंटे की यात्रा करके दिल्ली पहुंची है. वहीं सोनिया गांधी ने नूरी को देखकर कहा कि यह बहुत प्यारी है. सोनिया ने उपहार के लिए राहुल गांधी को धन्यवाद भी दिया.