आज पूर्वी घाघीडीह पंचायत अंतर्गत सोमाझोपड़ी में स्वर्गीय तपन कुमार जी की मृत्यु की सूचना स्थानीय समाजसेवी बड़े भाई कृष्णा पात्रो द्वारा सुचना दिए जाने के बाद उनके परिवार से मिलने पहुंचे
सेवा हिलक संस्था के अध्यक्ष मानिक मलिक जी एवं उनके उनके परिवार की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय होने के कारण श्राद्धक्रम में आर्थिक सहयोग एवं कच्चा राशन सेवा ही लक्ष्य संस्था के सहयोग से दिया गया इसमें मुख्य रूप से उपस्थित थे
मानिक मलिक, कृष्णा पात्रों, मिलन मजूमदार ,सोमनाथ मंडल,आदि लोग उपस्थित।