पोटका 3अक्टुबर, हाता स्थित तारा पब्लिक स्कूल हरिवंश नगर हाता में गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जी जंयती पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें प्री नर्सरी से लेकर क्लास युकेजी में कविता प्रतियोगिता में प्रथम अंकुश कर्मकार, द्वितीय स्थान सिया मंडल, तृतीय स्थान सागर सरदार, क्लास प्रथम से क्लास क्लास चार में सिट एंड ड्रा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अरित्रा मंडल, द्वितीय स्थान संजीता हांसदा, तृतीय स्थान ईशा मंडल क्लास पांच से क्लास सात में भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बेबी शांति टुडू, द्वितीय स्थान हिमानी कुमारी, तृतीय स्थान रोहन गोप और क्लास आठ से ऊपर कक्षा में निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सोनू माहतो, द्वितीय स्थान उत्तरा सिंह सरदार और तृतीय स्थान विनय कुमार सरदार रहा ।
इस अवसर पर प्राचार्य कमलेश मिश्र ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि गांधी जी से हमें अहिंसा का पाठ पढ़ना चाहिये और यह सीखना चाहिये कि परिस्थिति चाहे जैसी भी हो, सत्य का मार्ग नहीं छोड़ना चाहिये तथा लाल बहादुर शास्त्री जी ने भारतीय राजनीति और समाज पर एक अमिट छाप छोड़ी, जो अपनी सादगी, ईमानदारी और सार्वजनिक सेवा के प्रति समर्पण के लिए जाने जाते थे।।
इस अवसर पर प्राचार्य कमलेश मिश्र एवं शिक्षक -शिक्षिकाओं के हाथों सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।इस मौके शिक्षक हेमचंद्र पात्र,सपन पात्र, अंबुज प्रमाणिक, अर्जुन झा, मिहिर गोप, शिक्षिका बबिता टुडू, संगीता सरदार, निकिता गोप, संगीता पाल, रिया यादव, पानमुनी भुमिज, जसमीन मुर्मू एवं सुमित्रा बेहरा आदि छात्र -छात्राएं उपस्थित थे।