स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा” अभियान अंतर्गत आज समाहरणालय जामताड़ा परिसर में जिला स्वच्छता ही सेवा जिला स्तरीय श्रमदान कार्यक्रम का हुआ आयोजन; उपायुक्त सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों ने श्रमदान में बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा, स्वच्छता का दिया संदेश
आइए संकल्प लें, अपने गांवों,पंचायतों एवं शहरों को स्वच्छ रखेंगे, प्लास्टिक मुक्त बनायेंगे – उपायुक्त
स्वच्छता व्यक्तिगत चीज है, हम सुधरेंगे तभी जग सुधरेगा। सिर्फ एक के प्रयास से स्वच्छता नही आयेगा बल्कि इसके लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है – उपायुक्त
आज दिनांक 01.10.2023 को “स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा” अभियान अंतर्गत आज समाहरणालय जामताड़ा परिसर में जिला स्वच्छता ही सेवा जिला स्तरीय श्रमदान कार्यक्रम में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०), पुलिस अधीक्षक श्री अनिमेष नैथानी (भा०पु०से०), वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री बनकर अजिंक्य देवीदास (भा०व०से०), अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री अजय कुमार तिर्की, सिविल सर्जन डॉ एस के मिश्र, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रधान माझी, जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण झा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री दीपक राम, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी श्री राहुल प्रियदर्शी, जिला समन्वयक एसबीएम श्री अनुज कुमार सहित जिले के वरीय पदाधिकारीगण ने हिस्सा लिया।
*पूरे समाहरणालय परिसर में उपायुक्त के नेतृत्व में चलाया गया सफाई अभियान*
इस दौरान उपायुक्त श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) के नेतृत्व में सभी अधिकारियों एवं समाहरणालय संवर्ग के कर्मियों, स्वच्छता कर्मियों आदि ने पोर्टिको होते हुए एसबीआई शाखा, मुख्य द्वार, पलाश मार्ट, एसजीएसवाई प्रशिक्षण भवन, डीआरडीए कार्यालय सहित पूरे समाहरणालय परिसर में श्रमदान से सफाई अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया एवं स्वच्छता का संदेश दिया।
*जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करना और स्वच्छता को लेकर सामूहिक दायित्व के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य*
इस अवसर पर उपायुक्त श्री शशि भूषण मेहरा ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा कोई साधारण अभियान नहीं है। यह देश के सभी नागरिकों से स्वैच्छिक गतिविधियों के माध्यम से श्रमदान करने का आह्वान है। इसका उद्देश्य साझा जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करना और स्वच्छता को लेकर सामूहिक दायित्व के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है। इस वर्ष यह अभियान ‘कचरा मुक्त भारत’ के संकल्प से जुड़ा है। स्वच्छता हमारा सामूहिक दायित्व है और यह हम सबके दैनिक जीवन का अहम भाग होना चाहिए। उन्होंने इस अवसर पर महात्मा गांधी जी के सपनो को साकार करने के लिए अपने ग्राम पंचायतों को खुले में शौच मुक्त की स्थिति में स्थायित्व प्रदान करने की ओर पहल करने, ठोस और अपशिष्ट प्रबंधन, ग्राम पंचायत को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने, शादी विवाह या अन्य अवसरों पर पत्ते और मिट्टी के बने बर्तनों का उपयोग करने, प्लास्टिक कचड़ा से मिट्टी और पानी को दूषित होने से बचाने, घर के स्तर पर जमा प्लास्टिक को प्लास्टिक पृथक्कीकरण केंद्र में भेजने के अलावा अपने गांव और पंचायतों को प्लास्टिक मुक्त बनाने हेतु शपथ दिलाया।
*आने वाली पीढ़ी के लिए आज लिए गए शपथ का भरपूर पालन करें*
उपायुक्त ने कहा कि हमें अपने जीवन को आने वाली पीढ़ी के लिए स्वच्छ और सुंदर बनाना है। इसके लिए हमने जो शपथ लिया है उसका भरपूर पालन भी करना है, स्वच्छता व्यक्तिगत चीज है, हम सुधरेंगे तभी जग सुधरेगा। सिर्फ एक व्यक्ति एवं सरकार के चाहने से स्वच्छता नही आयेगा, इसके लिए सभी स्तरों यथा घर, कार्यालय, सार्वजनिक स्थलों, धार्मिक स्थल, मनोरंजन स्थलों आदि में सभी के सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है। उपायुक्त ने स्वच्छता की भावना को मन में आत्मसात करने एवं स्वच्छता की शुरुआत अपने घरों से करने के लिए जिलेवासियों से अपील किया एवं कहा सौ बीमारी की एक दवाई साफ सफाई है। अपने गांव, शहर एवं संपूर्ण जिले को स्वच्छ, सुंदर एवं आकर्षक बनाने में अपना महती भूमिका को निभाएं, ताकि स्वच्छ जामताड़ा एवं स्वच्छ झारखंड के परिकल्पना को साकार किया जा सके।
*स्वच्छता को अपनी आदतों में शुमार करें – पुलिस अधीक्षक*
पुलिस अधीक्षक श्री अनिमेष नैथानी ने सभी को इस कार्यक्रम में शामिल होने पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आज पूरे समाहरणालय परिसर में श्रमदान किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखना है। उन्होंने आमलोगों से भी स्वच्छता के प्रति श्रमदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि हम सब के स्वस्थ्य जीवन के लिए स्वच्छता अभियान में सभी सहभागी बनना चाहिए। हमें खुद को अपने घर के आस-पास, सार्वजनिक स्थलो, कार्यालयों, गली, मोहल्लों और शहर को रोज स्वच्छ रखने की जरूरत है, जिससे अनेकों प्रकार की बीमारियों से बचा जा सकता है। स्वच्छता को अपनी आदतों में शुमार करें ताकि घर से लेकर शहर तक स्वच्छता हो एवं सुंदरता दिखे।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री अजय तिर्की, सिविल सर्जन डॉ एस के मिश्र, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रधान माझी, जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण झा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री दीपक राम, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमति कलानाथ, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री उत्तम कुमार भगत, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी श्री राहुल प्रियदर्शी, जिला समन्वयक एसबीएम श्री अनुज कुमार सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।