जन सेवा संघ ट्रस्ट के रक्तदान शिविर में 265 युनीट रक्त संग्रह
जन सेवा संघ ट्रस्ट के तत्वावधान मे एकदिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले, समाजसेवी शिव शंकर सिंह, जंबू अखाड़ा के संरक्षक बंटी सिंह, युवा समाजसेवी बंटी सिंह, हर हर महादेव सेवा संघ के महामंत्री अखिलेश पाण्डे अर्पण संस्था के जूगुन पांडे, महेश मिश्रा, कल्याणी पाठक, रितिका श्रीवास्तव, अमृत कौर, सपना थापा, अनीशा सिन्हा, रीना सिंह ने शामिल होकर रक्तदाताओं से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया। संस्था की ओर से 265 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।
इस मौके पर संस्था की ओर से आशुतोष तिवारी, कुणाल शर्मा, सागर खत्री, बी. अंतरजीता राव, रुद्र प्रताप उदरक को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया एवं सिदगोड़ा थाना प्रभारी भूषण कुमार को भी सम्मानित किया गया।
इस आयोजन को सफल बनाने में विशाल कुमार, सूरज कुमार, बादल शर्मा, मिठू कुमार, प्रशांत सिन्हा, अमन सिंह, हेमंत माईती, कृष्ण मोहन, कुणाल शर्मा, सुरज सिंह राजपूत, विजय चौहान, सुनील गुप्ता, विक्की नायडू, राघव शर्मा, सागर खत्री, आशीष घोष, अभिषेक पांडे, रोहित पांडे, सौरव पोद्दार, अभिषेक सिंह, राहुल कुमार, अभिजीत घोष, रोशन झा एवं अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।