राधाबल्लवपुर के कंचन पाल नाबालिग 13 वर्षीय बच्ची के अपहरण के मामले में गिरफ्तार ,गया जेल
जामताड़ा: नाला थाना क्षेत्र के राधा बल्लभपुर गांव के एक नाबालिग बच्ची जिसकी उम्र लगभग 13 साल बताई जा रही है उनके पिता ने गांव के ही शादीशुदा लगभग 30 वर्षीय कंचन पाल द्वारा अपहरण करने का मामला थाना में दर्ज कराया था। जिसको लेकर नाला थाना प्रभारी महेश मुंडा त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहरण बच्ची को बरामद कर परिजन को सुपुर्द कर दिया तथा अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी महेश मुंडा ने कहा कि नाबालिग बच्ची को 164 का बयान दर्ज कराकर मेडिकल जांच कराई गई ।कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उनके माता-पिता को सुपुर्द कर दिया गया एवं अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दियाा गया । गौरतलब है कि इस तरह के मामला क्षेत्र में फैलने के बाद मामला चर्चा का विषय बन गया है।