राष्ट्रीय स्वच्छता पखवाड़ा पर आधुनिक पावर ने चलाया सफाई अभियान
सरायकेला के पदमपुर स्थित बिजली बनाने वाली कंपनी आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड (एपीएनआरएल) में केंद्र सरकार की मुहीम राष्ट्रीय स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें कर्मचारियों एवं ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से इस अभियान मे हिस्सा लेकर पदमपुर में सफाई की।
अभियान के दौरान ग्रामीणों की सहयोग पदमपुर के नालियों की सफाई और झाड़ियों और टहनियों की छंटाई कर दिनचर्या में स्वछता अपनाने का सन्देश भी दिया। इस अवसर पर कंपनी के लायज़निंग प्रमुख राजेश कुमार सिंह ने कहा कि सफाई को केवल एक दिन का अभियान ना मानकर इसे रोजाना की दिनचर्या में शामिल कर ही सफाई अभियान को सफल बनाया जा सकता है।
सीएसआर विभाग के संजीत सिन्हा का कहना है कि केवल अपना घर नहीं बल्कि आस-पास की भी साफ़-सफाई करने को अपने आदत में शुमार करना चाहिए।