जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति क्षेत्र अंतर्गत साफ सफाई में कार्यरत सभी सफाई कर्मियों, चालको एवं पर्यवेक्षकों के लिए दिनांक 28 सितंबर 2023 को अपराह्न 2:30 बजे सिदगोड़ा स्थित टाउन हॉल में सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया है।
इस शिविर में सफाई मित्रों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर की व्यवस्था की गई है साथ ही उनके लिए सरकार द्वारा चालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम से लगभग 600 सफाईमित्रों को लाभ होगा।