मुंबई में आयोजित प्रतियोगिता में टाटा ब्लू स्कोप स्टील को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा में उत्कृष्ट के लिए प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया है इस प्रतियोगिता में कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने भाग लिया था जिसमें हैवेल्स , यू के जी , ओमरौन , मिलूबीसी
, अपेलो , ऑरनेट , लार्सन एवं टुर्बो इत्यादि प्रमुख थे यह प्रतियोगिता मैन्युफैक्चरिंग ग्रुप टुडे द्वारा आयोजित की गई थी इसमें देश दुनिया के कई श्रेष्ठ कंपनियों ने भाग लिया था इस प्रतिष्ठ प्रतियोगिता में टाटा पुलिस को स्टील कंपनी को प्रथम पुरस्कार की बात है
इस पुरस्कार की प्रतिष्ठा अंतरराष्ट्रीय स्तर की है इस पुरस्कार को टाटा ब्लू स्कोप स्टील की तरफ से श्री विशाल पांडे ु. एस. राव , श्री टी गंगाधर एवं मनीष वंशल ने मुंबई में आयोजित प्रतियोगिता समारोह में ग्रहण किया