उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा शशि भूषण मेहरा की अध्यक्षता में जिला कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक आहूत
आज दिनांक 27.09.2023 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में जिला कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में फिक्स्ड डे सर्विसेज के तहत प्रत्येक सप्ताह सभी प्रखंडों में महिला बंध्याकरण एवं पुरुष नसबंदी ऑपरेशन को लेकर उपायुक्त ने समीक्षा किया। समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिला अंतर्गत सभी स्वास्थ्य प्रखंडों में माह अप्रैल से अगस्त 2023 तक जामताड़ा में महिला बंध्याकरण 69, नारायणपुर 5, नाला 15 एवं कुंडहित में 28 हुए हैं जबकि पुरुष नसबंदी में जामताड़ा 13, नारायणपुर 3, नाला 3 एवं कुंडहित में 8 हुए हैं। नशबंदी एवं बंध्याकरण के फायदे के बारे में लोगों को जागरूक करने हेतु प्रचार प्रसार का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने समीक्षा के दौरान कहा कि संस्थागत प्रसव का 60% पीपीआईयूसीडी के अलावे आईयूसीडी एवं पीएआईएयूसीडी के बारे में जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने परिवार नियोजन कार्यक्रम अंतर्गत सास बहू पति सम्मेलन एवं परिवार कल्याण दिवस के आयोजन एवं भौतिक/ऑनलाइन अनुश्रवण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ एस के मिश्र सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।