UP : वाराणसी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का आज शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी
वाराणसी : उत्तर प्रदेश में यूं तो राजधानी लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम, कानपुर में ग्रीन पार्क स्टेडियम, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम गाजियाबाद में मौजूद है। लेकिन यूपी में जल्द ही एक और अंतर्राष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम जल्द तैयार होगा। वाराणसी में बनने वाले अंतर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास आज शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे।
ये पूर्वांचल का पहला क्रिकेट स्टेडियम भी होगा। पीएम मोदी इसके अतिरिक्त आज काशी को करीब 1565 करोड़ रुपए की योजनाओं व शिलान्यास की सौगात देंगे।पीएम मोदी इस दौरान संसदीय क्षेत्र में दुनिया की सबसे प्राचीन श्रीमद्भागवत गीता के दर्शन भी करेंगे। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के सरस्वती भवन में रखी एक हजार साल पुरानी हस्तलिखित भागवत गीता संरक्षित है। विवि प्रशासन ने प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए तैयारियों को अंतिम रूप दिया। शनिवार को वाराणसी आगमन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के 232 साल पुराने पुस्तकालस सरस्वती भवन में भी जा सकते हैं।
गौरतलब है कि यूपी के लखनऊ स्थित अटल बिहारी वाजपेयी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम को इकाना नाम से भी पुकारा जाता है। वहीं कानपुर का ग्रीन पार्क स्टेडियम भी काफी पुराना है। यहां अब तक कई अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मैचों का आयोजन हो चुका है।