पूरे राज्य में टाटानगर रेलवे स्टेशन पहला रेलवे स्टेशन बना है जिसमें यात्री ट्रेन के डब्बे में रेस्तरां का आनंद उठा सकते हैं जी हां एक ऐसा कोच जिसे अब रेस्तरां का रूप दे दिया गया है
– पिछले कई दिनों से इस रेस्तरां की तैयारी चल रही थी इसे टाटानगर रेलवे स्टेशन के सेकंड एंट्री गेट में स्थापित किया गया है जिसे लॉन्ज ओंन व्हील के नाम से जाना जाएगा इस वातानुकूलित कोच में 40 लोगों की क्षमता है जिसमें इंडियन साउथ इंडियन चाइनीस झारखंड और बिहार के व्यंजनों का यात्री लुत्फ उठा सकते हैं 24 घंटे यात्रियों के लिए यह उपलब्ध है इस रेस्तरां का उद्घाटन ए आर एम और रेस्तरां के संचालन कर्ता ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया, इस रेस्तरां के निर्माण में टाटानगर रेल प्रबंधन के कमर्शियल विभाग का महत्वपूर्ण योगदान रहा है खड़कपुर डिवीजन से स्कॉच को स्पेशल सेकंड एंट्री में लाकर वातानुकूल रेस्तरां के रूप में स्थापित किया गया है,