राज्य की मंत्री बेबी देवी की प्रतिष्ठा दाव पर , कुल 6 प्रत्याशियों के भाग का होगा फैसला
24 राउंड में होगी मतों की गिनती , लगाए गए हैं 16 टेबल …..
5 सितंबर को पड़े थे 64.84 फीसदी वोट ….
दूसरे राउंड की मतगणना पूरी …… जेएमएम प्रत्याशी बेबी देवी आगे 1341 मतों से आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी से आगे चल रही है…..
जेएमएम को दूसरे राउंड की गिनती पूरी होने के बाद 7314 वोट मिले है. जबकि आजसू को 5973 मत मिले हैं. वहीं एआईएमआईएम को 125 वोट मिले हैं.
चौथे राउंड की गिनती के बाद जेएमएम को प्रत्यासी बेबी देवी 670 वोट से आगे …..
बेबी देवी को 14,661 वोट
यशोदा देवी को 13,991 वोट
पाँचवे राउंड की गिनती के बाद NDA की प्रत्यासी यशोदा देवी ने बढ़त बनाई, 1130 वोट से आगे …..
मंत्री बेबी देवी 1130 वोट से पिछडी
यशोदा देवी को 18486 वोट
बेबी देवी को 17356 वोट
मंत्री बेबी देवी पर AJSU की उम्मीदवार यशोदा देवी पड़ रही है भारी
राउंड: 09
बेबी देवी:- 29155
यशोदा देवी: 34302
बेबी देवी:- से आगे
यशोदा देवी:- 5147 से आगे
10वें राउंड में भी यशोदा देवी की बढ़त हुई दुगुनी से अधिक
डुमरी उपचुनाव में दसवें राउंड में बेबी देवी को 32424 वोट और एनडीए की प्रत्याशी को यशोदा देवी को 39370 वोट मिले हैं। इस तरह यशोदा देवी 6946 के अंतर से आगे हैं।
गिरिडीह : डुमरी उपचुनाव रिजल्ट – 11 वें राउंड कुल मिलाकर प्राप्त वोट –
इंडिया प्रत्याशी बेबी देवी – 36875
एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी – 42502
11 वें राउंड मिलाकर एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी 5627 वोट से आगे.