उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा शशि भूषण मेहरा ने पोषण माह 2023 के अवसर पर जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
पूरे पोषण माह के दौरान जिले भर में आयोजित किए जाएंगे कई कार्यक्रम
आज दिनांक 06.09.2023 को समाहरणालय परिसर से जिला समाज कल्याण विभाग के सौजन्य से पोषण माह 2023 के अवसर पर जागरुकता रथ को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि प्रत्येक वर्ष सितंबर माह को पोषण माह के रुप आयोजित किया जाता है। जिसके तहत इस वर्ष पूरे महीने (01 सितंबर से 30 सितंबर 2023) जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों, पंचायतों एवं गांवों में पोषण संबंधी विभिन्न प्रकार के गतिविधियों का आयोजन कर बच्चों में होने वाले कुपोषण को दूर करने के लिए आम लोगों को जागरुक किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि इस वर्ष राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान सात विभिन्न थीम संपूर्ण स्तनपान एवं ऊपरी आहार, स्वस्थ बालक स्पर्धा, पोषण भी पढ़ाई भी, मिशन लाईफ अंतर्गत पोषण गतिविधियां, मेरी माटी मेरा देश, जनजातीय केन्द्रित पोषण संवेदना, एनीमिया की रोकथाम और प्रबंधन पर आधारित गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि सही पोषण को अपनाएं ताकि हमारा झारखंड सुपोषित एवं सशक्त बन सके।
वहीं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमति कलानाथ ने बताया कि यह जागरूकता रथ पूरे जिले भर में घूम घूम कर लोगों को सही पोषण के लिए जागरूकता प्रदान करेगा, साथ ही पूरे पोषण माह के दौरान विभिन्न प्रकार की गतिविधि का आयोजन किया जाएगा।