कुंडहित भाजपाइयों ने भी मनाया राखी पुर्णिमा
राखी पूर्णिमा के अवसर पर गुरुवार को भाजपा नेत्री बिथीका झा मुख्यालय स्थित बस स्टैंड पहुंची। इसके बाद बस स्टैंड में मौजूद तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ स्थानीय मुस्लिम पत्रकार अब्दुल रज्जाक की कलाई पर राखी बांधी। मौके पर तमाम राखी भाइयों ने उनकी रक्षा का संकल्प लिया। नेत्री श्रीमती झा ने भी भाइयों के दीर्घायु होने की कामना की कहा रक्षाबंधन का त्योहार न सिर्फ हिंदू बल्कि सभी धर्म के लोग आपस में मिलजुल कर मानते हैं। रक्षाबंधन भाई और बहन के अटूट प्रेम और संबंधों का त्यौहार है जो जाति और धर्म से परे हटकर तमाम लोगों द्वारा मनाया जाता है। मौके पर काफी संख्या में कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।
फोटो : मुस्लिम पत्रकार भाई को राखी बांधती भाजपा नेत्री।