सेवा दिवस पर भाजपा की पहल, घोड़ाबाँधा पंचायत क्षेत्रों में चला मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम
● डेंगू, चिकनगुनिया एवं मच्छर जनित बीमारियों के रोकथाम को हुआ दवाओं का छिड़काव
● भाजपा अंत्योदय को संकल्पबद्ध और जनहित के विषयों पर संवेदनशील : अंकित
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के प्रथम पुण्यतिथि को भारतीय जनता पार्टी ने सेवा दिवस के रूप में स्मरण किया। भाजपा जिला प्रवक्ता अंकित आनंद के नेतृत्व में घोड़ाबाँधा मंडल अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में मच्छर एवं वैक्टर जनित रोग नियंत्रण के लिए दवाओं का छिड़काव कराया गया। इस सेवा अभियान में
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष विमल बैठा, जिला कार्यसमिति सदस्य अनिल श्रीवास्तव, घोड़ाबाँधा मंडल के महामंत्री दीपक पॉल, मनीष तिवारी, भाजयुमो जिला मंत्री रंजीत पांडेय समेत काफ़ी संख्या में भाजपाई मौजूद रहें। स्थानीय कार्यकर्ताओं के आग्रह पर गुरुवार को भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने क्षेत्र में दवाओं के छिड़काव के लिए सिविल सर्जन महेश्वर प्रसाद से सहयोग का निवेदन किया था। सिविल सर्जन ने जिला मलेरिया नियंत्रण समिति के सदस्यों को मच्छर, वैक्टर जनित रोग नियंत्रण के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया। शुक्रवार को विभाग के सहयोग से सघन अभियान संपन्न हुआ जिसमें खड़ंगाझार, बारीनगर, शिवनगरी, कार्तिक नगर, राधिकानगर, ज्योतिनगर एवं घोड़ाबंधा के नज़दीकी क्षेत्रों में मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम चलाकर दवाईयों का छिड़काव किया गया तथा डेंगू , चिकनगुनिया सरीख़े बीमारियों के लक्षण और इससे बचाव के उपायों से लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम की अगुआई कर रहे भाजपा जिला प्रवक्ता अंकित आनंद ने कहा कि अंत्योदय को संकल्पबद्ध भाजपा जनहित के विषयों पर संवेदनशील है। दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के प्रथम पुण्यतिथि को सेवा दिवस के रूप में स्मरण करते हुए उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त किया गया। भाजपा जिला प्रवक्ता अंकित आनंद ने इस अभियान में सहयोग के लिए सिविल सर्जन महेश्वर प्रसाद समेत जिला मलेरिया नियंत्रण समिति के अधिकारियों और भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया