टाटा स्टील के सीआरएम विभाग में सातवा रक्तदान शिविर समारोह में कर्मचारियों का दिखा रिकॉर्ड तोड उत्साह
टाटा स्टील के गोल्ड रोलिंग मिल विभाग में रक्तदान महादान को सार्थक करते हुए क्रम जेडीसी के नेतृत्व में कर्मचारियों के साथ सर्वाधिक 177 यूनिट रक्त दान किया गया जबकि विभिन्न कारण से 30 कर्मचारी रक्तदान करने में असमर्थ रहे।
रक्तदान कार्यक्रम की शुरुआत में टाटा वर्कर्स यूनियन के प्रेसिडेंट श्री संजीव चौधरी, शैलेश सिंह,संजीव तिवारी एवं विभागीय सहसचिव नितेश राज, हेड कैसी झा ने मिलकर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया।
विभागीय हेड कैसी झा ने ब्लड बैंक से आए हुए कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।
रक्तदान कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न करने में जेडीसी वाइस चेयरमैन अश्विनी मथान, प्रशस्ति श्रेया, विभागीय प्रतिनिधि संदीप बेहेरा,गुलाब यादव,सूरज कुमार, सरोज पांडे,अशोक गुप्ता, कर्मचारियों में अविनाश,अफजल, रिजवान, संचिता,संतोष,माली सभी ने सहयोग किया।