Close Menu
Rashtra SamvadRashtra Samvad
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • होम
    • राष्ट्रीय
    • अन्तर्राष्ट्रीय
    • राज्यों से
      • झारखंड
      • बिहार
      • उत्तर प्रदेश
      • ओड़िशा
    • संपादकीय
      • मेहमान का पन्ना
      • साहित्य
      • खबरीलाल
    • खेल
    • वीडियो
    • ईपेपर
      • दैनिक ई-पेपर
      • ई-मैगजीन
      • साप्ताहिक ई-पेपर
    Topics:
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Home » हेमंत सोरेन की केन्‍द्र को चुनौती के मायने
    Breaking News Headlines उत्तर प्रदेश ओड़िशा खबरें राज्य से जमशेदपुर जामताड़ा झारखंड बिहार रांची राजनीति राष्ट्रीय संपादकीय संवाद विशेष

    हेमंत सोरेन की केन्‍द्र को चुनौती के मायने

    Devanand SinghBy Devanand SinghAugust 25, 2023No Comments4 Mins Read
    Share Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Share
    Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link

    हेमंत सोरेन की केन्‍द्र को चुनौती के मायने

    देवानंद सिंह

    ईडी द्वारा भेजे गए दूसरे समन के बाद झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन नहीं पहुंचे और उन्‍होंने सीएमओ के एक कर्मी के माध्‍यम से ईडी को पत्र भेजकर जानकारी दी कि उन्‍होंने ईडी के अधिकार को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। सोरेन ने जिस तरह सुप्रीम कोर्ट पहुंचकर केन्‍द्र पर राज्‍य सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया है, इसके बाद पूरे देश में सियासी संग्राम तेज हो गया।

     

    शायद, केन्‍द्र ने भी यह नहीं सोचा होगा कि हेमंत सोरेन सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं। अब जब सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में सुनवाई होगी तो निश्चित तौर पर हर पहलुओं पर बहस होगी और केन्‍द्र और ईडी को भी जवाब देना होगा। मुख्यमंत्री के मुताबिक, ईडी जानबूझकर उन्हें समन कर रही है, ताकि न सिर्फ उनकी, बल्कि झारखंड राज्य व यहां के लोगों की प्रतिष्ठा को धूमिल कर सकें। उन्हें पिछले एक साल से निशाना बनाया जा रहा है।

     

     

    वह भी सिर्फ इसलिए, क्योंकि वे उस दल से आते हैं, जो केंद्र की सत्ता में नहीं है। मुख्यमंत्री ने ईडी पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले ईडी ने उन्हें अवैध खनन मामले से जोड़ने की कोशिश की और अब जमीन घोटाला से जोड़ना चाहती है। वे ईडी को अपनी सभी चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा भी दे चुके हैं। यहां बता दें कि जमीन घोटाला मामले में मनी लांड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी अब तक 13 आरोपियों को जेल भेज चुकी है। इनमें रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन, कारोबारी विष्णु अग्रवाल, प्रदीप बागची, अफसर अली उर्फ अफ्सू खान, सद्दाम हुसैन, इम्तियाज अहमद, तल्हा खान, फैयाज खान, भानु प्रताप प्रसाद, दिलीप कुमार घोष, अमित अग्रवाल, भरत प्रसाद व राजेश राय शामिल हैं।

     

    बता दें कि ईडी दस्‍तावेज में जालसाजी कर जमीन की खरीद-बिक्री मामले में जांच के दौरान आठ अगस्‍त को मुख्‍यमंत्री को समन भेजा था, इसमें उन्‍हें पूछताछ के लिए 14 अगस्‍त को रांची के हिनू स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया था, समन जारी होने के बाद मुख्‍यमंत्री की ओर से समय मांगे जाने की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट जाकर कानूनी लड़ाई लड़ने का रास्‍ता अपनाने की सूचना देकर झारखंड के साथ ही पूरे देश की सियासत को गरम कर दिया, क्‍योंकि अमुमन ये देखने को मिला है कि जब भी किसी के खिलाफ ईडी का समन जाता है तो वह निश्चित ही ईडी के दरबार में हाजिरी जरूरी लगाता है, लेकिन हेमंत सोरेने ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाकर एक तरह से केन्‍द्र सरकार के साथ-साथ जांच एजेंसी ईडी को खुली चुनौती दी है। मुख्‍यमंत्री के इस कदम से विरोधी दलों की तरफ से उनकी खूब तारीफ हो रही है।

     

    केन्‍द्र पर ये आरोप लगते रहे हैं कि वह जांच एजेसियों का दुप्रयोग कर रही है, जिसके केन्‍द्र के खिलाफ बोलने की कोशिश की या फिर जो केन्‍द्र के समर्थन में नहीं है, उसके खिलाफ केन्‍द्र सरकार ईडी और सीबीआई के माध्‍यम से मोर्चा खोल लेती है, जो केन्‍द्र का अनैतिक कदम है। आगामी 2024 चुनाव को लेकर जहां सियासत पूरी तरह से गरम है, उसको लेकर पक्ष और विपक्ष पूरी तरह कमर कसे हुए है। विपक्ष का आरोप है कि जहां केन्‍द्र सरकार गलत आरोप लगाकर उन्‍हें फंसा रही है, उन्‍हें बदनाम करने की कोशिश कर रही है, वहीं सत्‍ता पक्ष का आरोप है कि विपक्ष के लोग भ्रष्‍टाचारी हैं, इसीलिए केन्‍द्र सरकार उनकी काली परतें खोलने का काम कर रही है।

     

    लिहाजा, यह देखना काफी दिलचस्‍प होगा कि आगामी चुनावों में जनता पक्ष और विपक्ष में से किसकी दलील पर अधिक भरोसा जताती है और दूसरा हेमंत सोरेन की शिकायत के मामले में देश की सर्वोच्‍च अदालत का क्‍या रुख रहता है। लेकिन हेमंत सोरेन के इस कदम के बाद अन्‍य लोगों को ईडी के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ने की ताकत मिलेगी, इससे बिल्‍कुल भी इनकार नहीं किया जा सकता है।

    Meaning of Hemant Soren's challenge to the Center Rashtra Samvad Editorial Devanand Singh
    Share. Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Previous Articleयातायात प्रबन्धन को सुदृढ एवं सडक दुर्घटनाओं को कम करने हेतु किये जा रहे हैं प्रयास
    Next Article UP: प्रदेश के 378 और गांवों में AI ड्रोन व रोवर सर्वे से होगी चकबंदी, स्वीकृति मिलने के बाद अधिसूचना जारी

    Related Posts

    हर एक मनुष्य को शारीरिक-मानसिक एवं आध्यात्मिक क्षेत्र में विकसित होने का अधिकार है

    May 12, 2025

    फिर आएगा गौरी : इतिहास के पन्नों से वर्तमान तक का सबक

    May 12, 2025

    बौद्ध धर्म का उदय-प्रसार और बौद्ध स्मारक के संरक्षण की आवश्यकता

    May 12, 2025

    Comments are closed.

    अभी-अभी

    हर एक मनुष्य को शारीरिक-मानसिक एवं आध्यात्मिक क्षेत्र में विकसित होने का अधिकार है

    फिर आएगा गौरी : इतिहास के पन्नों से वर्तमान तक का सबक

    बौद्ध धर्म का उदय-प्रसार और बौद्ध स्मारक के संरक्षण की आवश्यकता

    संघर्ष विराम कूटनीतिक राहत या अस्थायी विराम?

    सरायकेला थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर असामाजिक तत्वों ने साप्ताहिक हाट बाजार में लगा दी आग

    तेली साहू समाज गोलमुरी क्षेत्र ने मनाया कर्मा जयंती, कार्यकम का उद्घाटन पूर्णिमा साहू और दिनेश कुमार ने किया

    हेलमेट और कागजात की चेकिंग के बाद भी लोगो से पैसे की मांग करती हैं पुलिस – सरदार शैलेन्द्र सिँह

    आदित्यपुर में एंटी करप्शन इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो की बैठक संपन्न, सदस्यों को भ्रष्टाचार मुक्त समाज निर्माण का दिया निर्देश

    हाता बिरसा चौक में बनेगा 4.50 करोड़ की लागत से बस स्टैंड सह मार्केट कॉम्प्लेक्स, विधायक संजीव सरदार ने किया भूमि पूजन

    जमशेदपुर मे संभावित हवाई हमले व अन्य आपदा प्रबंधन के संबंध में मॉक ड्रिल का आयोजन

    Facebook X (Twitter) Telegram WhatsApp
    © 2025 News Samvad. Designed by Cryptonix Labs .

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.