उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा शशि भूषण मेहरा की अध्यक्षता में जन्म मृत्यु निबंधन को लेकर की गई समीक्षा
जन्म मृत्यु निबंधन हेतु प्राप्त सभी आवेदनों के शीघ्र निष्पादन एवं प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु दिया गया निर्देश
आज दिनांक 24.08.2023 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जन्म मृत्यु विशेष अभियान को लेकर समीक्षात्मक बैठक आहूत किया गया।
बैठक में उपायुक्त द्वारा जन्म व मृत्यु का पंजीकरण के विशेष अभियान के तहत प्राप्त सभी आवेदनों का शीघ्र शत प्रतिशत निबंधन कर प्रमाण पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया गया।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी श्री पंकज कुमार तिवारी उपस्थित थे। वर्चुअल माध्यम से संबंधित पदाधिकारी कर्मी जुड़े।