जमशेदपुर, 19 अगस्त। रेड क्रॉस द्वारा रक्तदान जागरुकता अभियान के तहत लगातार जरूरतमंद लोगों के लिए समय पर रक्त कम्पोनेन्ट की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है, ताकि रक्तदान जीवनदान का अभियान बना रहे। वर्तमान में डेंगु एवं अन्य मच्छरजनित रोगों के प्रभाव के कारण लगातार अस्पतालों में ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ रही है, जिन्हें प्लेटलेट की जरूरत है, उनकी पूर्ति के लिए एसडीपी डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह लगातार सक्रियता निभाते हुए जमशेदपुर ब्लड सेन्टर के सहयोग से एसडीपी डोनर्स के बीच संयोजक की भूमिका निभाते हुए प्लेटलेट आवश्यकताओं की पूर्ति कर रहे हैं, आज इसी क्रम में टाटा स्टील कर्मी अरुण कुमार सिंह ने 13वीं बार, टाटा स्टील कर्मी राजु कुमार ने 14वीं बार तथा अंशु साही ने छठी बार अपना एसडीपी दान किया। इस अवसर पर जमशेदपुर ब्लड सेन्टर की टीम ने रक्तदाताओं के सम्मानित किया तथा रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव बिजय कुमार सिंह ने अपनी शुभकामनाएं प्रदान की*।