जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज में अध्ययनरत एलएलबी सत्र 2020-23 के छात्रों में विश्वविद्यालय प्रशासन के प्रति असंतोष
जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज में अध्ययनरत एलएलबी सत्र 2020-23 के छात्रों में विश्वविद्यालय प्रशासन के प्रति असंतोष है. छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है. साथ ही कहा है कि विश्वविद्यालय अपनी बात से मुकर रहा है, ऐसे में जरूरत पड़ी तो वे विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे. छात्रों ने बताया कि सत्र विलंब होने के कारण थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा पास होने के बाद उन्होंने चौथे सेमेस्टर की परीक्षा में प्रमोशन की मांग की थी.छात्र बताते हैं कि उस समय कॉलेज के प्राचार्य एवं विश्वविद्यालय के तत्कालीन कुलपति ने कहा था कि चौथे सेमेस्टर परीक्षा प्रमोशन नहीं दिया जा सकता है. चूंकि सत्र विलंब से चल रहा है. अतः पांचवें और छठे समेस्टर की परीक्षा इसी वर्ष जल्द आयोजित कर डिग्री दे दी जाएगी. छात्रों के अनुसार जब उन्होंने चौथे सेमेस्टर की परीक्षा दी थी तब तीसरे और चौथे सेमेस्टर के बीच मात्र दो महीने का अंतर था. लेकिन अब पांचवें की परीक्षा के लिए चार महीने इंतजार कर चुके हैं. अबतक परीक्षा नहीं ली गयी. मंगवार को विश्वविद्यालय की ओर से मिली है कि अब पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा सितंबर के दूसरे सप्ताह और फाइनल यानी छठे सेमेस्टर की परीक्षा परीक्षा फरवरी-2024 के मध्य में ली जाएगी, लेकिन अब विश्वविद्यालय छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है.