गढ़वा : जिले के हरिहरपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत डूमरसोता गांव निवासी बालेश्वर पाल का 12 वर्षीय पुत्र राहुल पाल घायल हो गया। घटना बुधवार की सुबह तकरीबन साढ़े ग्यारह बजे की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल साईकल पर सवार था, जिसमें बाइक संख्या JH 14J 7339 सवार युवक ने अनियंत्रित हो कर टक्कर मार दी, जिससे राहुल घायल हो गया। यह घटना जिले के कांडी प्रखण्ड मुख्यालय स्थित राजकीय कृत जमा दो उच्च विद्यालय कांडी के निकट घटी। उसी वक्त पुलिस की गाड़ी आ रही थी,
जिसकी मदद से राहुल को ईलाज के लिए कांडी अस्पताल ले जाया गया। राहुल के हांथ में केहूनी के पास व सीने में चोटें आई हैं। वहीं अस्पताल में दृष्टि यूथ ऑर्गेनाइजेशन के प्रधान सचिव शशांक शेखर व युवा समाजसेवी बाबू खान घायल राहुल को देखने पहुंचे। राहुल राजकीय कृत जमा दो उच्च विद्यालय के पांचवी कक्षा का छात्र है। राहुल अपने घर से कह कर निकला था की मैं स्कूल जा रहा हूं, लेकिन वह स्कूल नहीं आया था।
इस सम्बंध में जमा दो उच्च विद्यालय की प्राचार्या विद्यानी बाखला से जानने के लिए शशांक शेखर व बाबू खान विद्यालय पहुंचे, जहां प्राचार्या से पूछे जाने पर उन्होंने वर्ग शिक्षक को उपस्थिति रजिस्टर लेकर ऑफिस में बुलाया। दर्ज उपस्थिति जांच करने पर पाया गया की राहुल अनुपस्थित है। वहीं प्राचार्या विद्यानि बाखला ने कहा की अभिभावकों में कमी है की वे अपने बच्चों पर ध्यान नहीं देते हैं। कुछ बच्चे बिना यूनिफॉर्म के ही विद्यालय पहुंच जाते हैं, जिससे पता नहीं चल पाता है की बच्चा मेरे ही विद्यालय का है या अन्य विद्यालय का।
जबकि दृष्टियुथ ऑर्गेनाइजेशन के प्रधान सचिव शशांक शेखर ने अभिभावकों से आग्रह करते हुए कहा है की अपने बच्चों को मोबाइल से दूर रखें। साथ ही अपने बच्चों को ठीक तरीके से तैयार करा कर ससमय विद्यालय भेजें। अभिभावक यह भी ध्यान रखें की आपका बच्चा स्कूल पहुंचा या नहीं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है की स्कूल के गेट के पास बैरिकेटिंग की व्यवस्था हो, जिससे वाहन चालक वाहन को धीमी गति में चलाएं। उन्होंने कहा की विद्यालय में प्रत्येक तीन महीने पर होने वाली बैठक में अभिभावक अवश्य उपस्थित हों, जिससे बच्चों की शिक्षा, शिक्षकों का कर्तव्य, विद्यालय की कमियां व समस्याओं के सम्बंध में पता चल सके।