एक क्लिक में जानें जमशेदपुर की सुर्खियां टेल्को पुलिस ,एसीबी की कार्रवाई के साथ सरकारी अस्पताल के एंबुलेंस चालक की——-
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जमशेदपुर की टीम ने बुधवार को एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए चक्रधरपुर ग्रामीण कार्य विभाग के लेखा लिपिक सरोज कुमार को किया गिरफ्तार
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जमशेदपुर की टीम ने बुधवार को एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए चक्रधरपुर ग्रामीण कार्य विभाग के लेखा लिपिक सरोज कुमार को 1. 40 लाख रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा कि पूर्व में मनोहरपुर में डुबली पंचायत के गांव गोपटोला में देवेंद्र मांझी चौक से मदन गोप के घर तक पीसीसी पथ निर्माण का कार्य का कार्य करना था. सड़क निर्माण का कार्य का टेंडर हुआ था, लेकिन किसी कारणवश उनका एग्रीमेंट नहीं हुआ था. जिस कारण से सड़क निर्माण के लिए एग्रीमेंट होने के एवज में ठेकेदार मंझारी के अविनाश कुमार सिरका से 1.40 लाख रुपए घूस मांगा गया था. लेकिन उन्होंने देने में असमर्थता जाहिर किया तो विभाग के लोगों ने उन पर दबाव बनाया और कहा कि जब तक पैसा नहीं देंगे तब तक एग्रीमेंट नहीं होगा. जिस कारण से ठेकेदार असमर्थ होकर इसकी शिकायत निगरानी विभाग जमशेदपुर में की. शिकायत मिलने के बाद बुधवार को निगरानी विभाग ने एक टीम का गठन किया और ठेकेदार द्वारा उन्हें चक्रधरपुर आरईओ के लेखा लिपिक क्लर्क सरोज कुमार को 1. 40 लाख रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद निगरानी विभाग की टीम सरोज कुमार को अपने साथ जमशेदपुर ले गई है. जहां उनसे पूछताछ की जा रही है. एसीबी की इस कार्रवाई के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
जमशेदपुर के टेल्को थाना पुलिस ने एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान हुडको मोड़ के पास से दो अलग-अलग क्षेत्रों में हुए चोरी की घटना में शामिल चार युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए युवकों का नाम नविंद्र सिंह, सूरज सिंह उर्फ पाजी, हरप्रीत सिंह उर्फ अमन और करिया पुष्टि उर्फ राहुल बताया जा रहा है. पुलिस ने इनके पास से एक स्कूटी, 650 ग्राम गांजा, 4 मोबाइल, चांदी का तीन चम्मच, ब्लूटूथ कान का हेडफोन, फास्ट्रेक कंपनी का घड़ी, पांच रुपैया का नेपाल राष्ट्र बैंक का नोट, काले एवं पीले रंग का स्क्रुड्राइवर, पीला सलाई रिंच, नगद ₹11200, एक सोने जैसा अंगूठी, एक जोड़ा पायल, चांदी का एक प्लेट, चांदी का सिक्का, एक पुराना चांदी का बिछिया, चांदी का एक जोड़ा बच्चे का बलिया, चांदी का एक जोड़ा पायल, जेबीएल कंपनी का एक काले रंग का स्पीकर, एक एचपी कंपनी का लैपटॉप चार्जर, एक ट्रॉली बैग और एक हीरो होंडा मोटरसाइकिल बरामद किया है. बताया गया कि एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान तीन युवकों को एक स्कूटी पर सवार होकर जाने के दौरान पूछताछ के लिए रोका मगर पुलिस को देख तीनों भागने लगे जिसे पुलिस बलों द्वारा खदेड़ कर पकड़ लिया गया और संदेह के आधार पर जब स्कूटी के डिक्की की तलाशी ली गई तब उस डिक्की से एक पॉलिथीन में रखा 650 ग्राम गांजा बरामद किया गया जिसे विधिवत जब्ती बनाकर जप्त किया गया और तीनों युवकों को हिरासत में लिया गया. तीनों ने पूछताछ के क्रम में बीते 30 जुलाई को टेल्को थाना क्षेत्र में क्रॉस नंबर 4 रोड नंबर 4 में हुई चोरी की घटना एवं 16 जुलाई को रिंग रोड में हुई चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. तीनों की निशानदेही पर चौथे युवक को गिरफ्तार किया गया चारों के स्वीकारोक्ति बयान पर चुराए गए सामान बरामद किए गए सभी को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
सरकारी अस्पतालों के एंबुलेंस चालकों व एमरजैंसी मेडिकल टेक्निशियन के समक्ष भुखमरी की स्थिति
जमशेदपुर:पिछले 5 महीनों से वेतन नहीं मिलने से सरकारी अस्पतालों के एंबुलेंस चालकों व एमरजैंसी मेडिकल टेक्निशियन के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है वेतन भुगतान नहीं होने तक एंबुलेंस चालकों व ईएमटी ने हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया इस संबंध में उन्होंने जिले के सिविल सर्जन को मांग पत्र से संबंधित एक ज्ञापन शॉप पर अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए हड़ताल की जानकारी दी
पिछले 5 महीनों से सरकारी अस्पताल में चलने वाले 108 एंबुलेंस के चालको एमरजैंसी मेडिकल टेक्निशियन को वेतन नही दिया गया है, वेतन नहीं मिलने से इनकी स्थिति दिन-प्रतिदिन बदतर होती जा रही है चालक और टेक्नीशियन के परिवार भुखमरी का दंश झेल रहे हैं, उन्होंने बताया कि वेतन नहीं मिल रहा है पर उनका पीएफ का पैसा काटा जा रहा, पिछले कई महीनों से उनका वेतन समय पर नहीं किया जा रहा, कई बार इस समस्याओं से अवगत कराने के बावजूद इनके वेतन का भुगतान नहीं किया गया थक हार कर इन्होंने आंदोलन का रूप अख्तियार करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है आप को बता दे पूर्वी सिंहभूम जिले में कुल 23 (108 एंबुलेंस) हैं इनके हड़ताल पर चले जाने से मरीजों के समक्ष गंभीर संकट उत्पन्न हो जाएगी खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति विकराल हो जाएगी, जानकारी देते हुए चालक वासुदेव कर्मकार ने बताया कि वेतन नहीं होने से स्थिति काफी दयनीय हो गई है परिवार उनका कर्ज तले दब चुका है उन्होंने कहा कि पूरी इमानदारी से सेवा देने के बावजूद कोविड-19 में 24 घंटा जान की परवाह किए बगैर उन लोगों के द्वारा सेवा दी गई और आज ऐसी स्थिति है कि पिछले 5 महीने से उनको वेतन नहीं दिया गया और जो वेतन दिया जाता रहा है वह भी कभी समय पर नहीं दिया गया उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिले के सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंप कर जल्द से जल्द मांग पूरी करने की मांग की गई है अन्यथा जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती तब तक अनिश्चितकालीन वे सभी हड़ताल पर जाने का निर्णय लिए है
बासुदेव कर्मकार चालक
रांची:बुंडू के दशम फॉल पहली बारिश में चट्टानों से टकराते हुए एक सौ चौवालीस फीट ऊँचाई से गिरते हुए पानी का दिर्ष पर्यटकों को जन्नत सा नजारा आया
दशम फॉल में दिसंबर जनवरी के माह में पर्यटकों की भीड़ देखने को मिलती है। लेकिन दूर दराज के कई पर्यटक बारिश के मौसम में भी फॉल का दीदार करने पहुँचने लगे हैं। पटना, कोलकाता और आसनसोल से आये पर्यटकों ने बारिश में दशम फॉल का नजारा देखा और खूब एन्जॉय किया।
पर्यटकों ने बताया कि बारिश में दशम फॉल की खूबसूरती देखने लायक है। तेज बहाव के साथ पानी का चट्टानों से टकराकर बहना अलग ही प्रकृतिं सौंदर्य बना देता है। यहां आकर जन्नत सा अनुभव हो रहा है। हमलोगों ने यहां बने व्यू-पॉइंट से दशम फॉल के प्राकृतिक सौंदर्य को निहारा। कोलकाता से पहली बार दशम फॉल देखने आए। मन खुश हो गया इतनी खूबसूरती नहीं देखी थी। पेड़ पौधों के बीच चट्टानों से होकर बारिश में हाई-प्रेशर के साथ जल का बहाव सुखद अनुभूति देता है। हमलोगों ने यहां खूब फोटो लिया, सेल्फी के साथ फॉल के खूबसूरत नजारे को कैद किया यह हमारे लिए यादगार रहेगा। पटना से प्रियंका ने कहा कि यहां आकर मजा आया, स्वर्ग सा अनुभव होने लगा। पेड़ पौधों से घिरा दशम फॉल वाकई बहुत खूबसूरत है। लोगों को यहां से पर्यावरण संरक्षण सीखना चाहिए। हमलोग यहां आधे घंटे तक फॉल को देखते रहे काफी खूबसूरत है।